प्रतीकात्मक फोटो
ढाका:
बांग्लादेश और पाकिस्तान ने 1971 के युद्ध अपराध के मुकदमे को लेकर वाद-प्रतिवाद के बीच एक-दूसरे के दूतावास के कर्मचारियों को थोड़े समय के लिए हिरासत में ले लिया।
इस्लामाबाद में एक दिन लापता रहा बांग्लादेशी अधिकारी
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि इस्लामाबाद में बांग्लादेशी राजनयिक का पर्सनल ऑफिसर सोमवार को लापता हो गया और मंगलवार की सुबह ‘सही सलामत’ घर लौट आया। विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘इस्लामाबाद में हमारे उच्चायुक्त ने जहांगीर हुसैन (जो लापता हो गए) के लौटने पर उनसे बात की। हम विस्तार से जानना चाहते हैं कि उन्हें वास्तव में हुआ क्या।’ उन्होंने कहा कि हुसैन कल कार्यालय से अपनी बेटी को लेने निकले थे जिसके बाद उन्हें घर लौटना था लेकिन उच्चायोग से बाहर आते ही वह लापता हो गए और उनका मोबाइल फोन भी बंद रहा।
ढाका में पाकिस्तान के अधिकारी को हिरासत में लिया
प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारे उच्चायुक्त ने तुरंत मामले के बारे में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया और ढाका में विदेश मंत्रालय को घटना के बारे में बताया।’ ढाका में पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी अबरार अहमद खान की ‘संदिग्ध गतिविधियों’ के लिए पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के कुछ घंटे बाद यह घटना हुई।
पाक ने बांग्लादेश पर आरोप लगाए
ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अबरार खान को संदिग्ध गतिविधियों के बाद पूछताछ के लिए खुफिया एजेंसियों ने हिरासत में लिया और उनसे शपथ पत्र लेने के बाद पाकिस्तान के उच्चायोग को सौंप दिया गया। लेकिन पाकिस्तान उच्चायोग ने ढाका में बयान जारी कर कहा कि ‘कीचड़ उछालने के अभियान और मीडिया ट्रायल के बाद वह देख रहा है कि उसके अधिकारियों का उत्पीड़न करने का सिलसिला चल पड़ा है।’ उसने कहा कि बांग्लादेश की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तानी दूतावास के कर्मचारियों पर आतंकवादियों से संबंध होने के आरोप लगा रही हैं।
इस्लामाबाद में एक दिन लापता रहा बांग्लादेशी अधिकारी
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि इस्लामाबाद में बांग्लादेशी राजनयिक का पर्सनल ऑफिसर सोमवार को लापता हो गया और मंगलवार की सुबह ‘सही सलामत’ घर लौट आया। विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘इस्लामाबाद में हमारे उच्चायुक्त ने जहांगीर हुसैन (जो लापता हो गए) के लौटने पर उनसे बात की। हम विस्तार से जानना चाहते हैं कि उन्हें वास्तव में हुआ क्या।’ उन्होंने कहा कि हुसैन कल कार्यालय से अपनी बेटी को लेने निकले थे जिसके बाद उन्हें घर लौटना था लेकिन उच्चायोग से बाहर आते ही वह लापता हो गए और उनका मोबाइल फोन भी बंद रहा।
ढाका में पाकिस्तान के अधिकारी को हिरासत में लिया
प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारे उच्चायुक्त ने तुरंत मामले के बारे में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया और ढाका में विदेश मंत्रालय को घटना के बारे में बताया।’ ढाका में पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी अबरार अहमद खान की ‘संदिग्ध गतिविधियों’ के लिए पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के कुछ घंटे बाद यह घटना हुई।
पाक ने बांग्लादेश पर आरोप लगाए
ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अबरार खान को संदिग्ध गतिविधियों के बाद पूछताछ के लिए खुफिया एजेंसियों ने हिरासत में लिया और उनसे शपथ पत्र लेने के बाद पाकिस्तान के उच्चायोग को सौंप दिया गया। लेकिन पाकिस्तान उच्चायोग ने ढाका में बयान जारी कर कहा कि ‘कीचड़ उछालने के अभियान और मीडिया ट्रायल के बाद वह देख रहा है कि उसके अधिकारियों का उत्पीड़न करने का सिलसिला चल पड़ा है।’ उसने कहा कि बांग्लादेश की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तानी दूतावास के कर्मचारियों पर आतंकवादियों से संबंध होने के आरोप लगा रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, बांग्लादेश, अधिकारियों को हिरासत में लिया, दूतावास, ढाका, इस्लामाबाद, Pakistan, Bangladesh, Official Detained, Embassies, Dhaka, Islamabad