विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2017

ऑस्ट्रेलिया में सड़क दुर्घटना में घायल भारतीय मूल की महिला की मौत

ऑस्ट्रेलिया में सड़क दुर्घटना में घायल भारतीय मूल की महिला की मौत
भारतीय मूल की भाविता पटेल को बौर्के स्ट्रीट पर तेजी से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
  • सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या छह हो गई.
  • भाविता उपनगर ब्लैकबर्न साउथ की रहने वाली थीं.
  • दुर्घटना में घायल होने के बाद भाविता को जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट की भीड़ भरी एक सड़क पर हुए हादसे में घायल भारतीय मूल की 33 वर्षीय एक महिला भाविता पटेल की मौत हो गई. महिला की मौत के साथ ही इस सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या छह हो गई.

भाविता उपनगर ब्लैकबर्न साउथ की रहने वाली थीं, उनका निधन सोमवार की रात को हुआ. सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद भाविता को जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था. सोमवार को उनके परिवार ने यह प्रणाली हटाने का निर्णय लिया था.

उल्‍लेखनीय है कि पटेल, डेलॉयट कंपनी में वरिष्ठ प्रबंधक थीं. बीते 20 जनवरी को जब वह लंच ब्रेक के बाद पैदल अपने कार्यालय जा रही थीं तो उसी दौरान बौर्के स्ट्रीट पर तेजी से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. उसी दिन इस कार ने पैदल चल रहे कई लोगों को कुचल दिया था. दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

मीडिया की एक खबर के अनुसार, चिकित्सकों ने पटेल को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ. उन पर इलाज का असर नहीं हो रहा था.

हेराल्ड सन ने उनके भाई मितेश को यह कहते हुये उद्धृत किया, 'मैं और मेरा परिवार बहुत दुखी हैं, लेकिन लोगों से मिल रहे प्यार और अपनेपन की हम सराहना करते हैं'. सड़क दुर्घटना में घायल अन्य नौ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना के बाद 39 लोगों का इलाज किया गया था.

26 वर्षीय आरोपी कार चालक डिमिट्रियस गार्गसौलास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसे हिरासत में रखा गया है और हत्या के पांच आरोप लगाए गए हैं. उसे अगस्त में वीडियो लिंक के माध्यम से सुनवाई के लिए अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट, भाविता पटेल, सड़क दुर्घटना, Australia, Central Business District Australia, Bhavita Patel, Road Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com