विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2017

अमेरिका ने चेताया, क्रिसमस या नए साल पर हो सकता है आतंकी हमला

अमेरिका लंबे समय से यूरोपीय शहर जाने वाले अपने नागरिकों को चरमपंथी हमले के बारे में चेताता रहा है और हाल के वर्षों में उसने त्योहारों के दौरान आतंकवादी हमले का खतरा बढ़ने की चेतावनी दी है.

अमेरिका ने चेताया, क्रिसमस या नए साल पर हो सकता है आतंकी हमला
अमेरिका ने चेताया है कि यूरोप पर क्रिसमस और नए साल के मौके पर आतंकी हमला हो सकता है ( फाइल फोटो )
अमेरिका  ने यूरोप जाने वाले यात्रियों को क्रिसमस और नववर्ष की छुट्टियों के दौरान आतंकवादी हमले के बढ़ते खतरे के बारे में चेताया है. अमेरिका लंबे समय से यूरोपीय शहर जाने वाले अपने नागरिकों को चरमपंथी हमले के बारे में चेताता रहा है और हाल के वर्षों में उसने त्योहारों के दौरान आतंकवादी हमले का खतरा बढ़ने की चेतावनी दी है. ताजा चेतावनी में कहा गया है, ‘‘पिछले साल दिसंबर में जर्मनी के बर्लिन में क्रिसमस बाजार और नववर्ष की पूर्व संध्या पर तुर्की के इस्तांबुल में एक नाइटक्लब में हमला हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए.’’ 

अमेरिका में भारतीय छात्र 'धरमजीत' की गोली मारकर की हत्या, मामले में एक गिरफ्तार

गत वर्ष बर्लिन के एक क्रिसमस बाजार में एक जिहादी ने ट्रक से हमला किया जिसमें 12 लोग मारे गए थे जबकि इस्तांबुल में नववर्ष की पूर्व संध्या पर हमले में 39 लोग मारे गए. विदेश विभाग ने चेतावनी दी है कि ब्रिटेन, फिनलैंड, फ्रांस, रूस, स्पेन और स्वीडन में हाल ही में हुए हमले दिखाते हैं कि अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट अब भी सक्रिय हैं और हमले करने में सक्षम हैं.
वीडियो : काम आया विकासशील देशों का दबाव

बयान में कहा गया है, ‘‘स्थानीय सरकार लगातार आतंकवाद रोधी अभियान चला रही है लेकिन विभाग अब भी भविष्य में आतंकवादी हमले की आशंका को लेकर चिंतित है. अमेरिकी नागरिकों को इस आशंका को लेकर हमेशा सतर्क रहना चाहिए कि आतंकवाद से सहानुभूति रखने वाले चरमपंथी हमले कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: