अमेरिका में लाखों लोगों के साथ अरबपति एलम मस्क (Elon Musk) ने भी पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse) देखा. उत्तरी अमेरिका में सोमवार को कुछ समय तक अंधेरा छाया रहा, यह सात सालों में ऐसा पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण था. मस्क ने एक्स पर लिखा, "ऑस्टिन से ग्रहण देखना अच्छा लगा, 27 साल बाद ऐसा यहां दोबारा होगा."
Was cool to see the eclipse from Austin. ~27 years before it happens here again. pic.twitter.com/lYNfBIyjb5
— Elon Musk (@elonmusk) April 8, 2024
एलन मस्क ने अपनी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स के स्टारलिंक सैटेलाइट से पृथ्वी की कक्षा से शूट किया गया सूर्य ग्रहण का एक वीडियो भी शेयर किया.
21 सेकेंड के वीडियो में चंद्रमा की छाया पृथ्वी पर घूमती नजर आ रही है.
View of the eclipse from orbit
— Elon Musk (@elonmusk) April 9, 2024
pic.twitter.com/2jQGNhPf2v
स्पेसएक्स के स्टारलिंक के पास पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले करीब 7,500 सैटेलाइट में से करीब 60% का स्वामित्व है.
नासा ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें अंतरिक्ष से पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा गया.
वीडियो में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अंतरिक्ष यात्रियों का दृश्य दिखाया गया.
Ever seen a total solar #eclipse from space?
— NASA (@NASA) April 8, 2024
Here is our astronauts' view from the @Space_Station pic.twitter.com/2VrZ3Y1Fqz
नासा के मुताबिक, स्पेस स्टेशन ने अपने फ्लाईओवर पीरियड के दौरान करीब 90% का अनुभव किया.
जब चंद्रमा की छाया पृथ्वी पर आई तो नासा के फ्लाइट इंजीनियर मैथ्यू डोमिनिक और जेनेट एप्स दक्षिणपूर्वी कनाडा से 260 मील ऊपर परिक्रमा कर रहे थे.
ये भी देखें:
सोमवार को उत्तरी अमेरिका में सूर्य ग्रहण मीनिया देखा गया. इस खास खगोलीय घटना को देखकर लाखों लोगों के चेहरे खिल उठे. 18:07 जीएमटी पर चंद्रमा की छाया से मेक्सिको का प्रशांत तट पूरी तरह अंधेरे में डूब गया, धीरे-धीरे यह पूरे अमेरिका तक फैल गया और लैंडफॉल के ठीक डेढ़ घंटे के भीतर कनाडा के अटलांटिक तट पर समुद्र में लौट गया.
ये भी पढ़ें-Solar Eclipse 2024 : तस्वीरों में देखिए सूर्य ग्रहण के शानदार नजारे
ये भी पढ़ें-सूर्य ग्रहण : अद्भुत खगोलीय घटना को देखने के लिए नॉर्थ अमेरिका के रिजॉर्ट में जुटे हजारों लोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं