विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2015

खराब पुर्जों और क्रू सदस्यों की लगातार कोशिशों के कारण क्रैश हुआ था एयरएशिया का विमान

खराब पुर्जों और क्रू सदस्यों की लगातार कोशिशों के कारण क्रैश हुआ था एयरएशिया का विमान
क्रैश हुए विमान का एक हिस्सा (फोटो - रायटर्स)
जकार्ता: इंडोनेशिया के जांचकर्ताओं ने मंगलवार को कहा कि खराब पुर्जों और क्रू सदस्यों के इस परेशानी को ठीक करने की कोशिश कुछ ऐसे कारण हैं, जिनकी वजह से पिछले साल एयरएशिया का विमान क्रैश हो गया था। उस हादसे में 162 लोग मारे गए थे।

जांचकर्ताओं ने बताया कि प्लेन के फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर में एक दरार थी और उसे सोल्डर के जरिए जोड़ा गया था और इसमें बार-बार खराबी आ रही थी। 4 बार तो उसी यात्रा के दौरान गड़बड़ी हुई जबकि पिछले साल 23 बार ऐसी दिक्कतें आईं।

राष्ट्रीय ट्रांस्पोर्ट सेफ्टी कमिटी ने अपने बयान में कहा, चालक दल की लगातार कोशिशों का असर ये हुआ कि विमान को कंट्रोल करना नामुमकिन हो गया। इसकी वजह से विमान अपने रास्ते से भटक गया और ऐसी स्थिति में पहुंच गया कि चालक दल के सदस्य उसे संभाल ही नहीं पाए।

पिछले साल 28 दिसंबर को करीब ढाई घंटे की इंडोनेशिया के शहर सुरबया से सिंगापुर की उड़ान के दौरान यह विमान बीच में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडोनेशिया, खराब पुर्जे, क्रू सदस्य, एयरएशिया विमान क्रैश, फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर, AirAsia Plane Crash, Faulty Component, Crew Action, Indonesia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com