
आतंकवादियों ने फराह प्रांत में धूल भरी सड़क के किनारे बम रख दिया था (फाइल फोटो)
काबुल:
कहते हैं कि मौत जब आती है तो कहीं भी भाग लो, मौत पीछा ही नहीं छोड़ती. ऐसा ही कुछ हुआ अफगानिस्तान में. यहां के पश्चिमी प्रांत में सड़क किनारे रखे गए बम में एक गाड़ी के टकराने से विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए.
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद नासिर मेहरी ने बताया कि यह भीषण घटना बाला बुलक जिले में देर शुक्रवार को तब हुई, जब सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हो रही मुठभेड़ के बीच पीड़ित अपने घर की ओर भाग रहे थे.
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि विस्फोट इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस में टक्कर की वजह से हुआ. आतंकवादियों ने फराह प्रांत में धूल भरी सड़क के किनारे बम रख दिया था. विस्फोट में घायल हुए कई लोगों की हालत गंभीर है. पीड़ितों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद नासिर मेहरी ने बताया कि यह भीषण घटना बाला बुलक जिले में देर शुक्रवार को तब हुई, जब सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हो रही मुठभेड़ के बीच पीड़ित अपने घर की ओर भाग रहे थे.
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि विस्फोट इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस में टक्कर की वजह से हुआ. आतंकवादियों ने फराह प्रांत में धूल भरी सड़क के किनारे बम रख दिया था. विस्फोट में घायल हुए कई लोगों की हालत गंभीर है. पीड़ितों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं