विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2016

अमेरिका : मिशिगन में बंदूकधारी ने नाबालिग बच्ची समेत 7 लोगों को मौत के घाट उतारा

अमेरिका : मिशिगन में बंदूकधारी ने नाबालिग बच्ची समेत 7 लोगों को मौत के घाट उतारा
पुलिस इस वारदात की जांच कर रही है (तस्वीर : AP)
शिकागो: अमेरिकी के उत्तरी राज्य मिशिगन की कालामाजू काउंटी में सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कालामाजू काउंटी के अंडरशेरिफ पॉल मैत्यास ने जानकारी दी है कि क्रैकर बैरेल रेस्त्रां और एक कार डीलरशिप में सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक चार लोगों को रेस्त्रां में गोली मार दी गई थी, वहीं दो की हत्या सीलाय किया डीलरशिप में हुई। इनके अलावा एक नाबालिग लड़की को भी रेस्त्रां में गोली मार दी गई थी। इससे पहले मैत्यास ने बताया था कि संदिग्ध एक श्वेत था और तकरीबन 50 साल के बंदूकधारी ने अचानक ही लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

मैत्यास ने यह भी बताया कि ‘ऐसा प्रतीत होता है गोलीबारी का एक ही बंदूकधारी से संबंध है। संक्षेप में कहें तो ऐसा लगता है जैसे हमारे आस पास कोई घूम रहा है जो लोगों को गोली मारकर उनकी हत्या कर रहा है।’ उन्होंने कहा ‘निश्चित रूप से मैं यही कहूंगा कि यह कोई सीरियल किलर है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिशिगन, अमेरिका में गोलीबारी, कालामाजू काउंटी, Michigan, Kalamazoo County Michigan, Shoot Out In America