विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2017

ब्रश न करने पर मां ने कथित तौर पर चार साल की बेटी के पेट पर मारी लात, मौत हुई

ब्रश न करने पर मां ने कथित तौर पर चार साल की बेटी के पेट पर मारी लात, मौत हुई
वाशिंगटन: अमेरिका में चार साल की एक नन्ही बच्ची की उस वक्त मौत हो गई जब ब्रश करने पर ना-नुकुर करने पर उसकी मां ने कथित तौर पर उसके पेट पर लात मार दी.

आइरिस हर्नांडिज-रिवास ने पुलिस को फोन कर कहा कि उसकी बेटी नोहेली अलेक्जैंड्रियां मार्टिनेज बेहोश है. फॉक्स 5 की एक रिपोर्ट के अनुसार-आइरिस ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी नहाने बाथरूम गई थी और करीब 15 मिनट बाद उसने उसे बाथटब में औंधे पड़े देखा. उसने पुलिस को सूचना देने में एक घंटा लगाया था.

नन्ही बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे चिल्ड्रेन नेशनल मेडिकल सेंटर भेज दिया गया. वहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आइरिस ने माना कि उसने गुस्से में बेटी में पेट में मारा था क्योंकि वह ब्रश नही कर रही थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, ब्रश न करने पर सजा, Kicks Her Daughter, America, Not Brushing Teeth
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com