विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2017

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर अमेरिकी ड्रोन का मिसाइल से हमला, 3 की मौत

यह हमला सूर्योदय होने से पहले अफगानिस्तान के साथ सटी कुर्रम वादी पर किया गया. हालांकि, पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि यह साफ नहीं है कि ड्रोन ने पाकिस्तानी क्षेत्र में हमला किया है या नहीं

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर अमेरिकी ड्रोन का मिसाइल से हमला, 3 की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
एक अमेरिकी ड्रोन द्वारा पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर किए गए मिसाइल हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. यह हमला सूर्योदय होने से पहले अफगानिस्तान के साथ सटी कुर्रम वादी पर किया गया. हालांकि, पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि यह साफ नहीं है कि ड्रोन ने पाकिस्तानी क्षेत्र में हमला किया है या नहीं.

पाक ने अमेरिका द्वारा गार्डियन ड्रोन भारत को बेचने पर चिंता जताई

एक्सप्रेस न्यूज ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से कहा कि तीन लोगों की मौत की सूचना है और यह घटना के पेशो घर इलाके में हुई. एक अधिकारी ने कहा, "हम स्थिति का आंकलन कर रहे हैं."

वीडियो : सैटेलाइट और ड्रोन के सहारे अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: