विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2022

इस देश में बंदूकधारियों ने किया 21 मजदूरों का अपहरण, बिना गड़बड़ी खेत कटाई के लिए मांगी थी रंगदारी

बंदूकधारियों ने 15 से 19 साल कुल 21 श्रमिकों का अपहरण कर लिया. इनमें से ज्यादातर महिलाएं थीं और केवल चार पुरुष थे.

इस देश में बंदूकधारियों ने किया 21 मजदूरों का अपहरण, बिना गड़बड़ी खेत कटाई के लिए मांगी थी रंगदारी
पुलिस बंदूरधारियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अबुजा:

नाइजीरिया (Nigeria) की पुलिस ने इस पुष्टि की है कि हाल ही में देश के उत्तरी राज्य कटसीना में बंदूकधारियों ने एक खेत में काम करने के दौरान कम से कम 21 स्थानीय कृषि श्रमिकों का अपहरण कर लिया था.पुलिस के प्रवक्ता गैम्बो इसाह ने बुधवार को न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को टेलीफोन पर बताया कि सशस्त्र हमलावरों ने रविवार को राज्य के फस्करी स्थानीय सरकारी क्षेत्र के कंपानी मैलाफिया गांव में स्थानीय खेत में काम कर रहे श्रमिकों को अगवा कर लिया और अज्ञात स्थान पर ले गए.

उन्होंने कहा, "उन्होंने (बंदूकधारियों ने) 15 से 19 साल कुल 21 श्रमिकों का अपहरण कर लिया. इनमें से ज्यादातर महिलाएं थीं और केवल चार पुरुष थे. बंदूकधारियों ने फिरौती के लिए पीड़ित परिवारों से सम्पर्क नहीं किया है."

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फार्म मैनेजर ने पहले बंदूकधारियों के साथ एक सौदा किया था, जिन्होंने बिना किसी गड़बड़ी के कटाई की अनुमति देने के लिए खेत मालिकों से "रंगदारी" की मांग की थी. उन्होंने बताया कि पुलिस बंदूरधारियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

देखें यह वीडियो भी:-  थाईलैंड के जॉब रैकेट में फंस रहे भारतीय 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com