विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2016

अफगानिस्तान के दो प्रांतों में सैन्‍य अभियान के दौरान 14 आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान के दो प्रांतों में सैन्‍य अभियान के दौरान 14 आतंकवादी ढेर
प्रतीकात्‍मक फोटो
काबुल: अफगानिस्तान के दो प्रांतों में सैन्य अभियान के दौरान कम से कम 14 तालिबान आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने देश के आंतरिक मंत्रालय के हवाले से मंगलवार को कहा, "अफगान नेशनल पुलिस के विशेष ऑपरेशन बल के सदस्यों ने सोमवार को कपीसा प्रांत के तगब जिले में छापेमारी की। अभियान में आठ तालिबान आतंकी मारे गए और तीन घायल हुए।"

बयान में कहा गया है कि मारे गए आतंकवादियों ने कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया था। इनमें सड़क के किनारे बम विस्फोट, बारूदी सुरंग विस्फोट और सुरक्षा बल के खिलाफ हमले शामिल हैं।  उन्होंने कहा, "छापेमारी के दौरान, तीन भारी मशीनगन, एक रॉकेट लांचर, 6000 राउंड के साथ एक पीकेएम स्वचालित बंदूक और 50 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।"

सेना के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया, "एक अलग घटना में जोजजान प्रान्त के कुश तेपा जिले में सोमवार को सेना के एक काफिले पर हुए हमले में छह आतंकवादी मारे गए और पांच घायल हुए।" उन्होंने कहा, संघर्ष के आखिरी घंटे तक भी काफिले के किसी भी सदस्य को नुकसान नहीं पहुंचा। किसी भी आतंकवादी समूह ने अभी तक इस बारे में प्रतिक्रिया नहीं दी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्‍तान, सैन्‍य अभियान, तालिबान आतंकी, Afganistan, Taliban Militants, Military Action
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com