विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2025

PM मोदी ने 70 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को सौंपा आयुष्मान कार्ड, लाखों लोग उठा रहे लाभ

पीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना ने उत्तर प्रदेश में लाखों परिवारों के लिए करोड़ों रुपये बचाए हैं, क्योंकि सरकार ने उनकी स्वास्थ्य देखभाल की जिम्मेदारी ली है.

PM मोदी ने 70 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को सौंपा आयुष्मान कार्ड, लाखों लोग उठा रहे लाभ
वाराणसी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को पहली बार आयुष्मान वय वंदना कार्ड सौंपा. इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है.

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि लोगों के चेहरों पर संतुष्टि की भावना इस योजना की सफलता का प्रमाण है. 10-11 साल पहले पूर्वांचल में चिकित्सा उपचार के संबंध में कई कठिनाइयां थीं, लेकिन अब क्षेत्र में काफी सुधार है. 

पीएम ने कहा कि काशी अब स्वास्थ्य की राजधानी बन रही है. दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों तक सीमित उन्नत अस्पताल अब लोगों के घरों के पास उपलब्ध हैं.

पिछले एक दशक में स्वास्थ्य देखभाल में महत्वपूर्ण प्रगति पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, न केवल अस्पतालों की संख्या बढ़ रही है, बल्कि मरीजों की गरिमा भी बढ़ रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने आयुष्मान भारत योजना को गरीबों के लिए एक वरदान बताया, जो न केवल उपचार प्रदान करती है, बल्कि आत्मविश्वास भी प्रदान करती है.

उन्होंने कहा कि वाराणसी में हजारों और उत्तर प्रदेश में लाखों लोगों ने इस योजना से लाभ उठाया है, और हर इलाज, ऑपरेशन और राहत उनके जीवन में एक नई शुरुआत का प्रतीक है.

पीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना ने उत्तर प्रदेश में लाखों परिवारों के लिए करोड़ों रुपये बचाए हैं, क्योंकि सरकार ने उनकी स्वास्थ्य देखभाल की जिम्मेदारी ली है.

वाराणसी में लगभग 50,000 सबसे अधिक वय वंदना कार्ड जारी किए गए हैं.

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि यह केवल एक आंकड़ा नहीं है, बल्कि सेवा के प्रति प्रतिबद्धता है, जिससे परिवारों को चिकित्सा उपचार के लिए जमीन बेचने, ऋण लेने या असहाय होने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com