
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को पहली बार आयुष्मान वय वंदना कार्ड सौंपा. इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है.
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि लोगों के चेहरों पर संतुष्टि की भावना इस योजना की सफलता का प्रमाण है. 10-11 साल पहले पूर्वांचल में चिकित्सा उपचार के संबंध में कई कठिनाइयां थीं, लेकिन अब क्षेत्र में काफी सुधार है.
पिछले एक दशक में स्वास्थ्य देखभाल में महत्वपूर्ण प्रगति पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, न केवल अस्पतालों की संख्या बढ़ रही है, बल्कि मरीजों की गरिमा भी बढ़ रही है.

उन्होंने आयुष्मान भारत योजना को गरीबों के लिए एक वरदान बताया, जो न केवल उपचार प्रदान करती है, बल्कि आत्मविश्वास भी प्रदान करती है.
उन्होंने कहा कि वाराणसी में हजारों और उत्तर प्रदेश में लाखों लोगों ने इस योजना से लाभ उठाया है, और हर इलाज, ऑपरेशन और राहत उनके जीवन में एक नई शुरुआत का प्रतीक है.
वाराणसी में लगभग 50,000 सबसे अधिक वय वंदना कार्ड जारी किए गए हैं.
प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि यह केवल एक आंकड़ा नहीं है, बल्कि सेवा के प्रति प्रतिबद्धता है, जिससे परिवारों को चिकित्सा उपचार के लिए जमीन बेचने, ऋण लेने या असहाय होने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं