विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2020

CAA के विरोध में इस्तीफा देने वाले IPS अफसर अब्दुर रहमान को अलीगढ़ में दाखिल होने से रोका

संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में इस्तीफा देने वाले महाराष्ट्र के आईपीएस अधिकारी अब्दुर रहमान (Abdur Rehman) को अलीगढ़ जिला प्रशासन ने शहर में दाखिल होने से रोक दिया.

CAA के विरोध में इस्तीफा देने वाले IPS अफसर अब्दुर रहमान को अलीगढ़ में दाखिल होने से रोका
IPS अफसर अब्दुर रहमान ने पिछले साल 11 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया था. (फाइल फोटो)
  • CAA के विरोध में दिया था इस्तीफा
  • AMU के छात्रों को करना था संबोधित
  • डॉक्टर कफील खान ने दिया था भाषण
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में इस्तीफा देने वाले महाराष्ट्र के आईपीएस अधिकारी अब्दुर रहमान (Abdur Rehman) को अलीगढ़ जिला प्रशासन ने शहर में दाखिल होने से रोक दिया. पूर्व आईपीएस अधिकारी अब्दुर रहमान को पकड़कर अलीगढ़ के लोढ़ा थाने ले जाया गया. उस वक्त वह दिल्ली से अलीगढ़ जा रहे थे. उन्हें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में CAA का विरोध कर रहे छात्रों को संबोधित करना था.

अब्दुर रहमान ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें पुलिस ने एक नोटिस दिया है कि AMU में उनकी मौजूदगी से कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती हैं, लिहाजा उन्होंने अब फैसला किया है कि वह प्रशासन की अनुमति लेने के बाद फिर से अलीगढ़ आएंगे. उन्होंने बताया कि उन्हें AMU स्टूडेंट्स को-आर्डिनेशन कमेटी ने नए नागरिकता कानून पर संबोधित करने के लिए बुलाया था. महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी रहमान ने बीते साल 11 दिसंबर को पद से इस्तीफा देते हुए कहा था कि उन्होंने यह कदम सांप्रदायिक और असंवैधानिक नए नागरिकता कानून के प्रति विरोध स्वरूप उठाया है.

नागरिकता संशोधन बिल के पारित होने पर सोनिया गांधी ने कहा- ये संवैधानिक इतिहास का काला दिन है

बताते चलें कि गोरखपुर के डॉक्टर कफील खान (Dr Kafeel Khan) को हाल ही में मुंबई से गिरफ्तार किया गया था. कफील खान पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता कानून के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है. उन्होंने पिछले साल 12 दिसंबर को AMU में यह भाषण दिया था. 13 दिसंबर को उनके खिलाफ अलीगढ़ के सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153-A के तहत केस दर्ज किया गया. जिसके बाद उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) ने बीते बुधवार को उन्हें मुंबई से गिरफ्तार कर लिया. कफील खान ने गिरफ्तारी के बाद यूपी जाने से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि यूपी पुलिस उन्हें मुठभेड़ में मार सकती है. फिलहाल इस समय उन्हें मथुरा जेल में रखा गया है. मामले की जांच जारी है.

VIDEO: गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत के मामले में डॉक्टर कफील निर्दोष पाए गए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com