
भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर भड़के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का सबसे अच्छा मौके हमने छोड़ दिया है. हमारे राष्ट्र के बारे में डोनाल्ड ट्रंप के निर्णय लेने से हमारे मन को पीड़ा हुई है. पाकिस्तान के साथ सीजफायर पर हम लोगों को शर्मिंदगी हो रही है. किसी को आंतरिक फायदा हुआ हो तो वह विजय पर्व मनाए. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की तरफ से जो मीम सोशल मीडिया पर आ रहे है वह बेहद पीड़ा दायक है.
इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर ज्योतिष पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने देशवासियों से एकजुट होने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि जरूरत पड़ने पर वह देश की सेना की मदद करने और दुश्मन से लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि हम हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के अध्यक्ष उनके अंतर्गत आने वाली तीनों सेनाओं के साथ एकजुट होकर खड़े हैं. वैसे तो हम धर्माचार्य हैं, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर देश की सेना के साथ लड़ने को तैयार हैं. किसी शिविर में जाकर पीड़ितों की सेवा करने के लिए तैयार हैं. मुझे सैन्य गतिविधियों का अनुमान है क्योंकि अध्ययन के दौरान हमने एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त किया है.
उन्होंने कहा था कि हम चाहेंगे कि पूरा देश एकजुट होकर सरकार और सेना का मनोबल बढ़ाए. सरकार और सेना को जहां जरूरत होगी, भारत के नागरिक होने के नाते हम साथ खड़े हैं. भारत की विजय हो, शत्रु परास्त हो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं