
- यूपी के कासगंज और अमरोहा में अचानक अटैक आने से दो मौतें हुई हैं.
- अमरोहा में एक कर्मचारी दफ्तर में काम करते समय बेहोश होकर गिर गया.
- कासगंज में 10वीं की छात्रा स्कूल में प्रेयर के वक्त गिर गई और दम तोड़ दिया.
- अचानक हो रहीं इन मौतों से लोगों में हैरानी और चिंता का माहौल है.
पिछले कुछ समय से ऐसी कई खबरें आ रही हैं कि अच्छे-खासे लोगों को अचानक अटैक आता है और वो देखते ही देखते दम तोड़ देते हैं. ऐसे ही दो मामले उत्तर प्रदेश के कासगंज और अमरोहा से सामने आए हैं. एक जगह तो 10वीं की छात्रा को स्कूल में प्रेयर करते समय अटैक आ गया और उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया. दूसरी घटना में दफ्तर में कुर्सी पर बैठा कर्मचारी निढाल होकर गिर गया.
पहली घटना अमरोहा की है. यहां विकास भवन के CWC में नरेंद्र नाम के कर्मचारी काम करते थे. नरेंद्र दफ्तर में बैठकर काम कर रहे थे. उनके साथ एक और कर्मचारी था. अचानक नरेंद्र को बेचैनी होने लगी. वह घबराहट में इधर-उधर टहलने लगे. इसी बीच जब दूसरा कर्मचारी कमरे से बाहर गया, तभी कुर्सी पर बैठे नरेंद्र अचानक बेहोश होकर गिर गए.
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में विकास भवन स्थित CWC ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारी नरेंद्र की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना ऑफिस में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें नरेंद्र कुर्सी पर बैठे-बैठे बेहोश होकर गिरते नजर आ रहा है. साथी कर्मचारी उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे,… pic.twitter.com/iccNKh3oo9
— NDTV India (@ndtvindia) July 5, 2025
कुछ देर बाद जब साथ में काम करने वाला कर्मचारी लौटा तो उसने नरेंद्र को नीचे गिरे हुए देखा. उसने बाकी लोगों को बुलाया और नरेंद्र को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कर्मचारी की मौत ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
कासगंज में अफीफा नाम की छात्रा 10वीं क्लास में पढ़ती थी. वह सदर कोतवाली क्षेत्र के बिलराम गेट स्थित एक निजी विद्यालय की छात्रा थी. विद्यालय में प्रेयर के दौरान वह लाइन में खड़ी थी. अचानक उसे साइलेंट अटैक आ गया.
अटैक आते ही अफीफा नाम की छात्रा निढाल होकर जमीन पर गिर गई. कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया. छात्रा की इस तरह मौत की खबर सुनकर स्कूल में मातमी सन्नाटा छा गया. अचानक हुई इस घटना से हर कोई हैरान है. मां-बाप और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है.
(अमरोहा से अशरफ अली, कासगंज से फहीम अहमद की रिपोर्ट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं