विज्ञापन

एसपी नेताओं के बाबर और गजनवी वाले बयान पर बोले अखिलेश- 'मैंने नहीं सुना'

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर इतिहास की चीजें हमें अच्छा रास्ता नहीं दिखा सकती हैं, अगर यह हमें सकारात्मक रास्ते पर नहीं ले जा सकती हैं, अगर यह हमें सकारात्मक दिशा नहीं दे सकती हैं, तो इतिहास को इतिहास ही रहने देना चाहिए. इतिहास पर चर्चा नहीं होनी चाहिए.

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी विधायक इंद्रजीत सरोज ने हाल ही में एक विवाद बयान दिया, जिस पर बवाल मच गया है. उन्होंने कहा कि अगर भारत के मंदिरों में ताकत होती, तो मोहम्‍मद बिन कासिम, महमूद गजनवी और मोहम्‍मद गोरी जैसे लुटेरे देश में नहीं आते. अपनी पार्टी के विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने उनका बयान नहीं सुना है, हालांकि मैं पार्टी में कहूंगा कि इतिहास से जुड़ा कोई सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए.

Latest and Breaking News on NDTV

समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा, "मैंने उनका बयान नहीं सुना है, मैंने रामजी लाल सुमन का बयान भी नहीं सुना है, लेकिन मैं पार्टी में कहूंगा कि इतिहास से जुड़ा कोई सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए. मैं चाहता हूं कि अगर इतिहास की चीजें हमें अच्छा रास्ता नहीं दिखा सकती हैं, अगर यह हमें सकारात्मक रास्ते पर नहीं ले जा सकती हैं, अगर यह हमें सकारात्मक दिशा नहीं दे सकती हैं, तो इतिहास को इतिहास ही रहने देना चाहिए. इतिहास पर चर्चा नहीं होनी चाहिए."

उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने इतनी प्रगतिशील चीजें की हैं, इतनी प्रगतिशील बातें कही हैं.

वहीं इंद्रजीत सरोज ने बयान पर विपक्षी दलों ने बी पलटवार किया है. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि यह बयान भारत की संस्कृति और आस्था का अपमान है. जब भारत का बंटवारा हुआ, तब जो शरीयत पसंद लोग थे वे पाकिस्तान चले गए और जिन्हें भारत की संस्कृति प्रिय थी वे यहीं रह गए. आज पाकिस्तान के लोग भारत में आने की बात कर रहे हैं क्योंकि भारत की संस्कृति और सभ्यता में ताकत है, जो पाकिस्तान में नहीं है.

Latest and Breaking News on NDTV
संजय निषाद ने सपा नेता की बयानबाज़ी पर कहा कि पाकिस्तान के लोग भारत में आना चाहते हैं, क्योंकि यहां खुश‍ियां हैं, जीवन आसान हैं. विदेशों में हालात यहां के मुकाबले कठ‍िन है. सरोज के जैसे ही बयानों ने देश का नुकसान किया है, देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है. यही लोग हैं जिन्होंने इस देश को कमजोर करने का काम किया है.

उन्होंने समाजवादी पार्टी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें अपनी सोच और सलाहकारों को बदलने की जरूरत है. जैसे रामायण में मंथरा मीठा बोलती थी, लेकिन उसी की वजह से भगवान राम को 14 वर्षों का वनवास भुगतना पड़ा, वैसे ही अगर अखिलेश यादव गलत सलाहकारों की बात मानते रहे तो समाजवादी पार्टी का सत्ता में लौटना मुश्किल हो जाएगा. अखिलेश को अपने सलाहकारों की समीक्षा करनी चाहिए.

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि देश में एक प्रतियोगिता सी चल रही है कि कौन सबसे ज्यादा जहरीला बयान दे सकता है. इंद्रजीत सरोज, रामजीलाल सुमन और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं की सोच यह बन चुकी है कि जितना ज्यादा हिंदुओं के खिलाफ बोलेंगे, उतना मुसलमानों का वोट बैंक मजबूत होगा. यह मानसिकता देश को तोड़ने वाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: