Vande Bharat Express: पीएम नरेंद्र मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज हावड़ा से नई जलपाईगुड़ी के लिए नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. हावड़ा से नई जलपाईगुड़ी (Howrah to New JalPaiguri) तक के लिए देश की ये सातवीं वंदे भारत ट्रेन है. हावड़ा से नई जलपाईगुड़ी (HWH to NJP) के बीच दौड़ी इस ट्रेन के लिए केवल एक हाल्ट यानि स्टॉप दिया गया है. यह माल्दा स्टेशन है. नीली और सफेद रंग में रंगी इस ट्रेन में 16 कोच होने की बात कही जा रही है. हावड़ा और नई जलपाईगुड़ी स्टेशन के बीच 564 किलोमीटर की दूरी है. यह दूरी इस वंदे भारत एक्सप्रेस द्वारा 7.5 घंटे में तय करेगी.
Vande Bharat Express train Howrah-New Jalpaiguri Distance
बताया जा रहा है कि दोनों इलाके के बीच में अब सफर का समय कम हो जाएगा. बता दें कि नई जलपाईगुड़ी सिलिगुड़ी के साथ लगा शहर है और इस शहर से देश का उत्तर-पूर्व से सीधा लिंक स्थापित होता है.
Vande Bharat Express train Howrah-Jalpaiguri Time
अभी तक की जानकारी के अनुसार रेलवे ने इस ट्रेन के लिए केवल तीन स्टॉप तय किया है. इसके तीन स्टॉप बारसोई, मालदा और बोलपुर, होंगे. बताया यह भी जा रहा है यह स्टॉप तीन मिनट का होगा.
Vande Bharat Express Howrah-Jalpaiguri Train Number
यह ट्रेन एक घंटे नई जलपाईगुड़ी में रुकेगी और उसके बाद वापसी करेगी. यानि 2.30 बजे चलेगी और रात 10 बजे तक वापस हावड़ा पर यात्रियों को उतार देगी.
Vande Bharat Express train Howrah-Jalpaiguri Schedule
वंदे भारत एक्सप्रेश ट्रेन सप्ताह में छह दिन दौड़ेगी. इस वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर 22301 है. वापसी करते हुए इस ट्रेन का नंबर 22302 होगा.
Vande Bharat Express Howrah-Jalpaiguri Train Ticket Price
जानकारी के लिए बता दें कि नई जलपाईगुड़ी स्टेशन और मालदा के बीच करीब 43 स्टेशन हैं और वहीं माल्दा और हावड़ा के बीच 76 स्टेशन पड़ते हैं. हावड़ा जंक्शन और नई जलपाईगुड़ी के बीच पहले ही से एक शताब्दी ट्रेन का संचालन हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं