जर्मनी की स्पोर्ट्स लग्जरी कार कंपनी पोर्श ने भारत में पुरानी यानी सेकेंड हैंड कारों के बाजार में कदम रखा है. पोर्श 'अप्रूव्ड' कार्यक्रम अब पुरानी कारों पर 12 माह की न्यूनतम वृहद वॉरंटी के साथ देशभर में उपलब्ध है. इसमें सड़क किनारे 24 घंटे की सेवा भी शामिल है. पोर्श इंडिया के ब्रांड निदेशक मैनोलिटो वुजिसिक ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य आने वाले वर्षों में भारत की सड़कों पर पोर्श वाहनों की संख्या को बढ़ाना है.
उन्होंने कहा, ‘‘पोर्श इंडिया के लिए सेकेंड हैंड कारों के बाजार में अपनी सेवाओं का विस्तार एक महत्वपूर्ण कदम है. यह कार की बिक्री के बाद ग्राहकों को संतुष्ट करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. साथ ही यह उन ग्राहकों के प्रति भी हमारी प्रतिबद्धता को बताता है जिनके पास कभी पोर्श वाहन नहीं रहा है.''
उन्होंने बताया कि पोर्श ‘अप्रूव्ड' कार्यक्रम के तहत उच्च स्तर की गुणवत्ता की पेशकश की जाती है. प्रत्येक पुरानी पोर्श गाड़ी को 111 जांच के बिंदुओं से गुजरना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: iOS 16 Unveiled: iPhones इस्तेमाल करना होगा और आसान, जल्द ही मिलेंगे ये नए फीचर्स
ये भी पढ़ें: अब UPI पेमेंट के लिए ऐप से क्रेडिट कार्ड भी कर सकेंगे लिंक, Rupay Card से होगी शुरुआत; पढ़ें
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं