विज्ञापन

SBI के ग्राहकों के लिए गुड न्यूज, अब लोन लेना हुआ सस्ता, जानिए नए रेट्स

RBI repo rate cut impact: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में 0.25% की कटौती के बाद अब कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में भी कटौती कर दी है.इसमें एसबीआई (SBI) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

SBI के ग्राहकों के लिए गुड न्यूज, अब लोन लेना हुआ सस्ता, जानिए नए रेट्स
Personal Loan Interest Rate: अगर आप लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह समय सस्ते लोन के लिए अच्छा मौका हो सकता है.
नई दिल्ली:

अगर आप होम लोन या पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. देश के सबसे बड़े बैंक  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने लोन की ब्याज दरों में 0.25% की कटौती कर दी है. यानी अब नए और मौजूदा दोनों तरह के ग्राहकों को लोन लेना सस्ता पड़ेगा.

अब सस्ता मिलेगा लोन, ब्याज दर घटी

SBI ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को घटाकर 8.25% कर दिया है. साथ ही बैंक की EBLR यानी एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट 8.90% से घटकर अब 8.65% हो गई है. ये नई दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू होंगी.

बता दें कि यह फैसला रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हाल ही में रेपो रेट (Repo Rate Cut) में की गई 0.25% की कटौती के बाद लिया गया है.

FD पर कम हुआ ब्याज

लोन की तरह अब फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाला ब्याज  कम हो गया है. एसबीआई ने 1 से 2 साल की अवधि की एफडी पर ब्याज दर (SBI FD Interest Rates) 0.10% घटाकर 6.70% कर दी है. वहीं, 2 से 3 साल की एफडी पर ब्याज अब 7% की जगह 6.90% मिलेगा. ये बदलाव भी 15 अप्रैल से लागू होंगे.

HDFC और बैंक ऑफ इंडिया ने भी ब्याज घटाया

एचडीएफसी बैंक ने भी सेविंग अकाउंट पर ब्याज घटा दिया है. HDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार, अब 50 लाख से कम की जमा पर ब्याज 0.25% घटाकर 2.75% कर दिया गया है.वहीं 50 लाख से ज्यादा की जमा पर अब ब्याज 3.25% मिलेगा, जो पहले 3.5% था. ये नई दरें 12 अप्रैल से लागू हैं.

वहीं, बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपनी स्पेशल 400 दिन की डिपॉजिट स्कीम वापस ले ली है, जिस पर 7.3% ब्याज मिल रहा था.इसके अलावा बैंक ने होम लोन के साथ-साथ वाहन लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, प्रॉपर्टी पर लोन और सीनियर सिटीजन के लिए रिवर्स मॉर्गेज लोन पर भी ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है.

सस्ते लोन के लिए अच्छा मौका

आने वाले दिनों में अगर आप लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं या एफडी में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो इन बदलावों को जरूर ध्यान में रखें. यह समय सस्ते लोन के लिए अच्छा मौका हो सकता है, लेकिन एफडी पर ब्याज थोड़ा कम जरूर मिलेगा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: