विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2021

कोविड की मार के बीच एक और मुश्किल, दिल्ली में ये बिजनेस चलाने वालों को देनी होगी ज्यादा लाइसेंस फीस

नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) ने वर्ष 2021-22 के लिए अलग-अलग व्यापार लाइसेंसों की अनुमति और नवीनीकरण के लिए वार्षिक शुल्क में सात प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है. इसमें होटल, रेस्तरां, कॉफी की दुकानें, ठहरने के घर और मिठाई की दुकानें भी शामिल हैं.

कोविड की मार के बीच एक और मुश्किल, दिल्ली में ये बिजनेस चलाने वालों को देनी होगी ज्यादा लाइसेंस फीस
NDMC ने लाइसेंस फीस और रिन्युअल फीस 7 फीसदी बढ़ा दी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

कोविड-19 के कारण बाधित आर्थिक गतिविधियों के बीच नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) ने वर्ष 2021-22 के लिए अलग-अलग व्यापार लाइसेंसों की अनुमति और नवीनीकरण के लिए वार्षिक शुल्क में सात प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है. इसमें होटल, रेस्तरां, कॉफी की दुकानें, ठहरने के घर और मिठाई की दुकानें भी शामिल हैं. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि लाइसेंस शुल्क में सबसे अधिक बढ़ोतरी पांच सितारा होटलों के लिए की गई हैं. उन्हें पहले सालाना 61,200 रुपये देने होते थे लेकिन अब 65,484 रुपये देने होंगे.

निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘वर्ष 2021-22 के लिए लाइसेंस शुल्क में वृद्धि एक अप्रैल से लागू होगी. छोटी दुकानों और स्टालों के लिए लाइसेंस शुल्क में कोई वृद्धि नहीं होगी.' 

कितनी बढ़ी है फीस

कसाई, मछली बेचने वाले और मुर्गा बेचने वालों के लिए वार्षिक लाइसेंस शुल्क को 1,200 रुपये से बढ़ाकर 1,284 रुपये कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि 20 बिस्तरों से कम वाले गेस्ट हॉउस को अब 2,400 रुपये की बजाय 2,568 रुपये, 21 से 50 बिस्तर वाले को 6,100 रुपये की बजाय 6,527 रुपये, 50 से 100 बिस्तर वालों को 12,200 रुपये की जगह 13,054 रुपये और 100 बिस्तर से अधिक वाले गेस्ट हाउस को 24,500 रुपये की जगह अब 26,215 रुपये का शुल्क भरना होगा.

जरूरी खबर! कॉमर्शियल गाड़ी है तो लगवा लीजिए RFID टैग, वर्ना 1 जुलाई से दिल्ली में नहीं होगी एंट्री

इसके अलावा 50 से ज्यादा सीट वाले कैफे और कॉफी शॉप के लिए लाइसेंस शुल्क 12,200 रुपये से बढ़ाकर 13,054 रुपये कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि ऑफिस कैंटीन, मिठाई की दुकान, जिम, सर्कस और ऑडिटोरियम से पहले 1200 रुपये का लाइसेंस शुल्क लिया जाता था जिसे अब बढ़ाकर 1,284 रुपये कर दिया गया है.

वहीं सिनेमा हॉल, होटल, क्लब और स्पा में डांसिंग हॉल 6,500 रुपये के बजाय 6,527 रुपये के लाइसेंस शुल्क का भुगतान करना होगा.

ड्राइविंग लाइसेंस या RC हो गया है एक्सपायर तो टेंशन न लें, बढ़ गई है रिन्युअल की डेडलाइन

व्यापारियों ने लाइसेंस फीस बढ़ाने के समय को लेकर उठाये सवाल

व्यापारियों का कहना है कि वे अभी कोविड-19 के कारण हुए आर्थिक नुकसान से उबरने के दौर में हैं, ऐसे वक्त में फीस क्यों बढ़ाई गई है. दिल्ली के कनॉट प्लेस बाजार का प्रतिनिधित्व करने वाले नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा, ‘लाइसेंस शुल्क में वृद्धि का प्रतिशत कोई बहुत अधिक नहीं है लेकिन इसे बढ़ाने का समय बहुत गलत है. व्यापारी घाटे में चल रहे हैं और लॉकडाउन हटने के बाद भी कारोबार अभी पटरी पर नहीं आया है. महामारी के दौरान व्यापारियों को किसी भी तरह की छूट नहीं दी गई और उसके ऊपर अब एक अतिरिक्त खर्च लगा दिया गया है.'

खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी कहा, ‘इस समय सरकार से और समर्थन की उम्मीद है. कर और उपयोगिता बिलों में कुछ छूट से उन व्यापारियों को राहत मिलेगी, जो एक वर्ष से अधिक समय से अपनी जेब से व्यवसाय चला रहे हैं. यह इस समय बहुत ही असंवेदनशील कदम है.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com