दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए प्रॉपर्टी बेचने वाली कोर्ट की टिप्पणी पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि BJP ने नगर निगम की जैसी हालत की है वैसी हालत देश में किसी भी संस्था की नहीं है. आज कोर्ट को कहना पड़ रहा है कि अपने कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए प्रापर्टी बेचें.
उन्होंने कहा कि आज नगर निगम बिकने के कगार पर है. आज तक कोई संस्था इस हाल पर नहीं पहुंची. नगर निगम का मूल काम है साफ-सफाई, एक वार्ड नहीं बता पाएंगे जो इन्होंने साफ किया हो.
सिसोदिया ने कहा कि नगर निगम के बुरे हाल के लिए BJP जिम्मेदारी ले. आने वाले समय में जनता खुद तय करेगी. बीजेपी नगर निगम छोड़े.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं