ऑस्ट्रेलियन ओपन: सानिया मिर्जा, अन्ना डेनिलिना को दूसरे दौर में 4-6, 6-4, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा है. हार के साथ ही दोनों ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australia Open 2023) महिला युगल से बाहर हो गई हैं. बता दें कि सानिया और डेनिलिना को दूसरे दौर में एलिसन वान उट्वानक (बेल्जियम) और अन्हेलीना कालिनिना (उक्रेन) के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. दरअसल, अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खेल रही भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आस्ट्रेलियाई ओपन महिला युगल के दूसरे दौर में हंगरी की डालमा गाल्फी और अमेरिका की बर्नार्डा पेरा को 6 . 2, 7 . 5 से हराकर प्रवेश किया था.
India's @MirzaSania and partner Anna Danilina go down 4-6 6-4 2-6 against A Kalinina / A Uytvanck in the second round of the @AustralianOpen women's doubles event. Mirza is still alive in the mixed doubles draw with compatriot Rohan #Bopanna pic.twitter.com/sPVZsgRqg9
— Chennai Open WTA (@chennaiopenwta) January 22, 2023
वैसे, सानिया का अभी ऑस्ट्रेलियाई ओपन में सफर खत्म नहीं हुआ है, सानिया और बोपन्ना शनिवार को मिश्रित युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में पहुंच गईं हैं. रियो 2016 के सेमीफाइनलिस्ट साइना मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियाई वाइल्ड कार्ड एंट्री जैमी फोरलिस और ल्यूक सैविल को एक घंटे 14 मिनट में 7-5, 6-3 से हराया था.
ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आगाज से पहले छह बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ( तीन युगल और तीन मिश्रित युगल ) 36 वर्ष की सानिया ने ऐलान किया था कि यह आस्ट्रेलियाई ओपन उनका आखिरी ग्रैंडस्लैम होगा और वह डब्ल्यूटीए 1000 दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के बाद खेल को अलविदा कह देंगी. पुरूष युगल में रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी तथा साकेत माइनेनी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए थे.
रामकुमार और मैक्सिको के मिगुल एंजेल रेयेस वारेला को स्टेफानोस और पेट्रोस सिटसिपास ने 3 . 6, 7 . 5, 6 . 3 से हराया. वहीं वाइल्डकार्ड धारक भांबरी और माइनेनी को आस्ट्रेलिया के आंद्रियास मिलेस और जर्मनी के जॉन पीयर्स ने 6 . 7, 7 . 6, 6 . 3 से मात दी. (भाषा के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़े-
IND vs NZ: सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल के लिए रखा नया नाम, सुनकर लाइव TV पर शर्मा गए युवा बल्लेबाज
"मैंने हमेशा ही अभ्यास की जगह इस तरीके को वरीयता दी", प्लेयर ऑफ द मैच शमी ने अपनी भूमिका पर बोले
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं