
FRENCH OPEN 2019: प्रतिष्ठित फ्रेंच ओपन 2019 (French Open 2019) में भारतीय खिलाडी लिएंडर पेस (Leander Paes) और रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) युगल वर्ग में अपने-अपने जोड़ीदार के साथ जीत हासिल करके तीसरे दौर में पहुंच गए हैं. वहीं भारत के ही दिविज शरण (Divij Sharan) पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गए हैं. बोपन्ना इस चैंपियनशिप में रोमानिया के मारिउस सोपिल के साथ जोड़ी बनाकर उतरे हैं, वहीं पेस के जोड़ीदार फ्रांस के बेनोइट पाइरे हैं.
FRENCH OPEN 2019: नोवाक जोकोविच और सेरेना विलियम्स अपने-अपने वर्गों के तीसरे दौर में
बोपन्ना ने अपने रोमानिया के जोड़ीदार मारिउस सोपिल के साथ तीसरे दौर में कदम रखा. दिविज इस वर्ग में ब्राजील के मार्सेलो डेमोलिनेर के साथ उतरे थे, लेकिन दूसरे दौर से आगे नहीं जा पाए. पेस ने फ्रांस के बेनोइट पाइरे के साथ पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर का मैच जीता. बोपन्ना और सोपिल की जोड़ी ने फ्रांस की जोड़ी बेंजामिन बोंजी और एंटोइने होआंग की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी.
French Open 2019: आसान जीत के साथ फेडरर और नडाल दोनों तीसरे दौर में पहुंचे
पेस और पाइरे की जोड़ी ने सर्बिया के मार्टिन क्लीजान और ग्रेट ब्रिटेन के डोमिनिक इंक्लोट को 6-4, 6-4 से हराया. दिविज और मार्सेलो की इस जोड़ी को फिनलैंड के हेनरी कोनटिनेन और आस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स की जोड़ी ने मात दी. हेनरी और जॉन की जोड़ी ने यह मुकाबला एक घंटे में 6-3, 6-4 से अपने नाम किया. वहीं दिविज मिश्रित युगल वर्ग में भी पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए थे.
VIDEO: कुछ समय पहले भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने एनडीटीवी से बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं