भारत में डॉक्टरों की शीर्ष संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बकरीद पर दी गई कोरोनावायरस प्रतिबंधों में छूट को लेकर केरल सरकार को चेताया है. आईएमए ने कहा है कि अगर यह आदेश वापस नहीं लिया जाता है तो उन्हें केरल सरकार के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. आईएमए ने कहा कि वह केरल सरकार के फैसले से 'दुखी' है, जो कि ऐसे समय पर आया है जब राज्य में कोरोना के केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सामूहिक रूप से इकट्ठा होने को लेकर लोगों को चेताया है और कई राज्यों ने धार्मिक यात्राएं रद्द कर दी हैं.
बयान में कहा गया है, 'जब जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे उत्तर भारत के कई राज्यों ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पारंपरिक धार्मिक यात्राएं रद्द कर दी हैं, तब यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केरल सरकार ने ऐसा फैसला किया है.'
पांच दिनों के लिए खुला सबरीमाला मंदिर, जानें मंदिर में प्रवेश के लिए क्या है शर्त
केरल सरकार ने ऐलान किया था कि बकरीद के मौके पर राज्य में लगे लॉकडाउन के प्रतिबंधों में छूट दी जाएगी. बुधवार को होने वाली ईद के लिए रविवार से यह छूट तीन दिन के लिए दी गई है. कपड़ों की दुकान, जूते-चप्पल की दुकान, ज्वैलरी की दुकान, गिफ्ट आइटम की दुकान, घर के सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और रिपेयरिंग सेंटर को खोलने की मंजूरी दी जाएगी.
केरल में जीका वायरस से एक डॉक्टर और तीन अन्य लोग संक्रमित पाए गए, कुल संक्रमितों की संख्या 23 हुई
इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है और उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा रद्द करने से इसकी तुलना की जा रही है.
Deplorable act by Kerala Govt to provide 3 days relaxations for Bakra eid celebrations especially because it's one of the hot beds for Covid-19 at present. If Kanwar Yatra is wrong, so is Bakra Eid public celebrations.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) July 17, 2021
This is such an uninformed, misleading tweet. Unlike Kanwar Yatra, families in Kerala will be celebrating Eid in their own homes. It's just that the shops will be allowed to function for three days. https://t.co/TNn625MdU7
— Korah Abraham (@thekorahabraham) July 18, 2021
कोरोना के खिलाफ PM ने राज्यों को दिया 4-T मंत्र, कहा- 'जहां ज्यादा केस, वहां उतना ज्यादा फोकस'
बकरीद पर छूट के अलावा, फिल्म की शूटिंग और पूजा स्थलों के लिए रियायत जैसी कुछ गतिविधियों की घोषणा शनिवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने की थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिबंध चाहे कितना भी सीमित क्यों न हो, बड़ी आर्थिक और सामाजिक समस्याएं पैदा कर रहे हैं और इसलिए कोरोना के रोजाना सामने आ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए कुछ रियायतें दी जा रही है.
शनिवार को केरल में 16,148 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही 114 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 10.76 फीसदी है.
पीएम मोदी ने तीसरी लहर को लेकर चेताया, कहा- दूसरी लहर से पहले जैसा ही ट्रेंड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं