विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2022

शख्स ने लॉकडाउन का उठाया फायदा, घर बैठे हासिल की 145 डिग्रियां, जानें इस शख्स की दिलचस्प कहानी

तिरुवनंतपुरम के निवासी शफी विक्रमन ने दावा किया कि उन्होंने COVID-प्रेरित लॉकडाउन के दौरान लगभग 16 देशों के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 145 से अधिक प्रमाणपत्र प्राप्त किए हैं.

शख्स ने लॉकडाउन का उठाया फायदा, घर बैठे हासिल की 145 डिग्रियां, जानें इस शख्स की दिलचस्प कहानी
शख्स ने लॉकडाउन का उठाया फायदा, घर बैठे हासिल की 145 डिग्रियां

कोरोना के इस दौर में लॉकडाउन लगने की खबर से ही लोग परेशान हो जाते हैं और सोचने लगते हैं कि अब एक बार फिर से उन्हें घर में बंद होने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. बहुत से लोग तो लॉकडाउन में मानसिक रूप से काफी परेशान हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें समझ ही नहीं आता कि आखिर पूरा दिन घर में बैठेकर वो करें क्या. लेकिन, केरल के एक शख्स ने लॉकडाउन का फायदा उठाकर कुछ ऐसा किया है, जिसे जानकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे और उस शख्स की तारीफ करेंगे. इस शख्स ने लॉकडाउन के दौरान दुनिया भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 145 से अधिक प्रमाणपत्र प्राप्त करने का दावा किया है.

तिरुवनंतपुरम के निवासी शफी विक्रमन ने दावा किया कि उन्होंने COVID-प्रेरित लॉकडाउन के दौरान लगभग 16 देशों के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 145 से अधिक प्रमाणपत्र प्राप्त किए हैं. एएनआई से बात करते हुए, विक्रमन ने कहा, कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान इसकी शुरुआत की और इन पाठ्यक्रमों को हासिल करने के लिए रोजाना 20 घंटे से अधिक समय बिताया. उन्होंने कहा, "लॉकडाउन एक ऐसी स्थिति थी जहां लोग बाहर निकलने में सक्षम नहीं थे, मैंने उस समय का अधिकतम स्तर पर उपयोग किया."

अपने अनुभव को बताते हुए, विक्रमन ने कहा कि शुरुआती चरण में उन्हें मिले कुछ पाठ्यक्रम बहुत कठिन थे, लेकिन एक के बाद एक पूरा करने के बाद, उन्होंने महसूस किया कि उनके लिए आगे जाने का ये एक अच्छा मौका है. उन्होंने समझाया, "इन पाठ्यक्रमों को पूरा करने के लिए, या तो आपको अकादमिक रूप से प्रतिभाशाली होना चाहिए या पर्याप्त स्मार्ट होना चाहिए, हर कोई ऐसा नहीं कर सकता."

विक्रमन ने कहा, "लोगों को इन पाठ्यक्रमों के लिए भी भुगतान करना पड़ता है, लेकिन मैं भाग्यशाली था कि मैंने कोई कीमत नहीं चुकाई. अगर यह मुफ्त नहीं होता, तो यह निश्चित था कि मैं इन पाठ्यक्रमों को पूरा नहीं कर पाता क्योंकि हम इतनी फीस नहीं दे सकते."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com