कोरोना के इस दौर में लॉकडाउन लगने की खबर से ही लोग परेशान हो जाते हैं और सोचने लगते हैं कि अब एक बार फिर से उन्हें घर में बंद होने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. बहुत से लोग तो लॉकडाउन में मानसिक रूप से काफी परेशान हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें समझ ही नहीं आता कि आखिर पूरा दिन घर में बैठेकर वो करें क्या. लेकिन, केरल के एक शख्स ने लॉकडाउन का फायदा उठाकर कुछ ऐसा किया है, जिसे जानकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे और उस शख्स की तारीफ करेंगे. इस शख्स ने लॉकडाउन के दौरान दुनिया भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 145 से अधिक प्रमाणपत्र प्राप्त करने का दावा किया है.
तिरुवनंतपुरम के निवासी शफी विक्रमन ने दावा किया कि उन्होंने COVID-प्रेरित लॉकडाउन के दौरान लगभग 16 देशों के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 145 से अधिक प्रमाणपत्र प्राप्त किए हैं. एएनआई से बात करते हुए, विक्रमन ने कहा, कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान इसकी शुरुआत की और इन पाठ्यक्रमों को हासिल करने के लिए रोजाना 20 घंटे से अधिक समय बिताया. उन्होंने कहा, "लॉकडाउन एक ऐसी स्थिति थी जहां लोग बाहर निकलने में सक्षम नहीं थे, मैंने उस समय का अधिकतम स्तर पर उपयोग किया."
Kerala: Shafi Vikraman, a resident of Thiruvananthapuram, claims that he has earned over 145 certificates from various universities virtually from 16 countries
— ANI (@ANI) January 7, 2022
"I started doing them during the lockdown & spent more than 20 hours daily to complete these courses," he said (07.01) pic.twitter.com/uboPySvmJh
अपने अनुभव को बताते हुए, विक्रमन ने कहा कि शुरुआती चरण में उन्हें मिले कुछ पाठ्यक्रम बहुत कठिन थे, लेकिन एक के बाद एक पूरा करने के बाद, उन्होंने महसूस किया कि उनके लिए आगे जाने का ये एक अच्छा मौका है. उन्होंने समझाया, "इन पाठ्यक्रमों को पूरा करने के लिए, या तो आपको अकादमिक रूप से प्रतिभाशाली होना चाहिए या पर्याप्त स्मार्ट होना चाहिए, हर कोई ऐसा नहीं कर सकता."
विक्रमन ने कहा, "लोगों को इन पाठ्यक्रमों के लिए भी भुगतान करना पड़ता है, लेकिन मैं भाग्यशाली था कि मैंने कोई कीमत नहीं चुकाई. अगर यह मुफ्त नहीं होता, तो यह निश्चित था कि मैं इन पाठ्यक्रमों को पूरा नहीं कर पाता क्योंकि हम इतनी फीस नहीं दे सकते."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं