विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2021

पांच दिनों के लिए खुला सबरीमाला मंदिर, जानें मंदिर में प्रवेश के लिए क्या है शर्त

केरल का प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर श्रद्धालुओं के लिए पांच दिनों के लिए खोला गया है. इन पांच दिनों में मंदिर के मासिक अनुष्ठान संपन्न किए जाएंगे. किसी को भी मंदिर में प्रवेश करने के लिए नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट या पूर्ण टीकाकरण प्रमाणपत्र जरूरी होगा.

पांच दिनों के लिए खुला सबरीमाला मंदिर, जानें मंदिर में प्रवेश के लिए क्या है शर्त
पांच दिन के लिए खोला गया केरल का प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर.
नई दिल्ली:

केरल का प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर एक बार फिर खोल दिया गया है. मंदिर को पांच दिनों के लिए खोला गया है. इस दौरान मंदिर के मासिक अनुष्ठान संपन्न किए जाएंगे. सबरीमाला मंदिर के दर्शन करने के इच्छुक लोगों को 48 घंटे के भीतर एक पूर्ण कोविड -19 टीकाकरण प्रमाण पत्र या नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी. मंदिर में प्रवेश के लिए इन दोनों प्रमाणपत्र में से एक अनिवार्य है. सबरीमाला मंदिर में प्रतिदिन अधिकतम 5,000 भक्तों को ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली के माध्यम से प्रवेश करने की अनुमति होगी. मंदिर को 17 जुलाई से 21 जुलाई तक पांच दिनों की अवधि के लिए खोला गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: