रियलिटी शो में जब 22 वर्षीय सुहाना ने भजन गया तो वहां मौजूद लोगों और जजों ने उसकी जमकर तारीफ की थी.
कर्नाटक:
कर्नाटक के शिमोगा की रहने वाली एक मुस्लिम लड़की को लोग सोशल मीडिया निशाना साध रहे हैं. लोग उसे धमकी देने के साथ भद्दे कमेंट भी कर रहे हैं. सुहाना सईद नाम की इस लड़की का बस इतना कसूर है कि उसने एक कन्नड़ रियलिटी शो में भजन गाया है. लोग मुस्लिम लड़की के भजन गाने पर नाराज हैं. लोगों की इस बात पर भी नाराजगी है कि लड़की होकर उसने गाना गाया है. विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि इस्लाम में गाना गाने की इजाजत नहीं है.
रियलिटी शो में जब 22 वर्षीय सुहाना ने भजन गया तो वहां मौजूद लोगों और जजों ने उसकी जमकर तारीफ की थी. उसकी आवाज और प्रस्तुति से प्रभावित होकर जज अपनी सीट से ऊठकर उसे शाबाशी दी थी.
मंगलोर मुस्लिम फेसुबक पेज पर सुहाना के गाने को लेकर लिखा गया, 'सुहाना ने आदमियों के सामने गाना गाकर पूरे मुस्लिम समुदाय को अपमानित किया है. सुहाना ये ना महसूस करे कि उन्होंने गाना गाकर कोई महान काम किया है, जो लोग 6 महीने के अंदर कुरान पढ़ लेते हैं वो सुहाना से ज्यादा हासिल कर लेते हैं.'
पोस्ट में सुहाना के अभिभावकों को भी टारगेट किया गया है. लिखा है, 'आपके मां-बाप ने आदमियों के सामने आपको खूबसूरती दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया है, आपकी वजह से वो जन्नत में नहीं जा पाएंगे. जो पर्दा आपने किया हुआ है अगर आप उसका सम्मान नहीं करतीं तो आप वो पर्दा करना छोड़ दें.'
सुहाना के साथ ट्विटर पर की जा रही ज्यादती के विरोध में कन्नड़ संगीतकार अर्जुन जनाया सामने आए हैं. उन्होंने कहा, 'सुहाना आपकी आवाज बहुत अच्छी है, आपने बहुत अच्छा गाया. एक हिंदू धार्मिक गाना गाकर आप एकता की मिसाल बन गई हैं और म्यूजिक लोगों को जोड़कर रखने का एक जरिया है.'
मोइद्दीन साहेब ने लिखा, इस्लाम हमें हर धर्म का सम्मान करना और इंसानियत की कद्र करना सीखाता है. इस घटना के बाद सुहाना और उसका परिवार काफी घबरा गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में हैं.
रियलिटी शो में जब 22 वर्षीय सुहाना ने भजन गया तो वहां मौजूद लोगों और जजों ने उसकी जमकर तारीफ की थी. उसकी आवाज और प्रस्तुति से प्रभावित होकर जज अपनी सीट से ऊठकर उसे शाबाशी दी थी.
मंगलोर मुस्लिम फेसुबक पेज पर सुहाना के गाने को लेकर लिखा गया, 'सुहाना ने आदमियों के सामने गाना गाकर पूरे मुस्लिम समुदाय को अपमानित किया है. सुहाना ये ना महसूस करे कि उन्होंने गाना गाकर कोई महान काम किया है, जो लोग 6 महीने के अंदर कुरान पढ़ लेते हैं वो सुहाना से ज्यादा हासिल कर लेते हैं.'
पोस्ट में सुहाना के अभिभावकों को भी टारगेट किया गया है. लिखा है, 'आपके मां-बाप ने आदमियों के सामने आपको खूबसूरती दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया है, आपकी वजह से वो जन्नत में नहीं जा पाएंगे. जो पर्दा आपने किया हुआ है अगर आप उसका सम्मान नहीं करतीं तो आप वो पर्दा करना छोड़ दें.'
सुहाना के साथ ट्विटर पर की जा रही ज्यादती के विरोध में कन्नड़ संगीतकार अर्जुन जनाया सामने आए हैं. उन्होंने कहा, 'सुहाना आपकी आवाज बहुत अच्छी है, आपने बहुत अच्छा गाया. एक हिंदू धार्मिक गाना गाकर आप एकता की मिसाल बन गई हैं और म्यूजिक लोगों को जोड़कर रखने का एक जरिया है.'
मोइद्दीन साहेब ने लिखा, इस्लाम हमें हर धर्म का सम्मान करना और इंसानियत की कद्र करना सीखाता है. इस घटना के बाद सुहाना और उसका परिवार काफी घबरा गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं