World | बुधवार सितम्बर 27, 2023 04:14 PM IST अमेरिकी राज्य फिलाडेल्फिया में मंगलवार को किशोरों के एक समूह ने दुकानों में तोड़फोड़ की. इसके बाद करीब 20 किशोरों को गिरफ्तार किया गया है और दो हथियार बरामद किए गए हैं. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. एप्पल स्टोर, फुटलॉकर और लुलुलेमोन जैसे स्टोरों में बड़े पैमाने पर लूटपाट की रिपोर्ट सामने आने के बाद फिलाडेल्फिया पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है.