7 दिसंबर : जापान का अमेरिकी नौसैन्य अड्डे पर हमला, मारे गए 2,400 से ज़्यादा सैनिक
Story created by Renu Chouhan
06/12/2024
देश-दुनिया के इतिहास में 7 दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-
Image Credit : Openart
1782 में मैसूर के शासक हैदर अली का निधन.
Image Credit:Openart
1825 में भाप से चलने वाला पहला जहाज ‘इंटरप्राइज' कलकत्ता (अब कोलकाता) पहुंचा.
Image Credit: Unsplash
1941 में जापानी सेना ने हवाई में अमेरिकी नौसैन्य अड्डा पर्ल हार्बर पर हमला किया.
Image Credit: Unsplash
1975 में ईस्ट तिमोर के आजादी का ऐलान करने के तत्काल बाद इंडोनेशिया की सेना ने हमला करके उसे अपने कब्जे में ले लिया.
Image Credit: Unsplash
1988 में उत्तर पश्चिम आर्मिनिया में भीषण भूकंप के कारण कई शहर तबाह हो गए.
Image Credit: Unsplash
1995 में संचार उपग्रह इन्सेट 2 सी का प्रक्षेपण.
Image Credit: Unsplash
2001 में तालिबान ने कई हफ्ते की अमेरिकी बमबारी के बाद अपना गढ़ कंधार छोड़ने का फैसला किया.
Image Credit: Unsplash
2004 में अफगानिस्तान में हामिद करजई ने पहले निर्वाचित राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली.
Image Credit: X/narendramodi
2008 में बगदार में एक स्कूल में बमबारी के कारण आठ लोगों की मौत हुई और कम से कम 41 अन्य घायल हुए.
Image Credit: Unsplash
और देखें
नागा साधु क्या खाते हैं?
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ...जानिए क्या है फर्क
महाकुंभ हर 12 साल में क्यों होता है?
Click Here