28 अप्रैल : अमेरिका में कोयला खदान में हुआ था बड़ा हादसा

Story created by Renu Chouhan

28/04/2025

देश-दुनिया के इतिहास में 28 अप्रैल की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

Image Credit : Openart

1740 में मराठा शासक पेशवा बाजीराव प्रथम का निधन.

Image Credit : Openart

1910 में इंग्लैंड में क्लोड ग्राहम व्हाइट नाम के पायलट ने पहली बार रात में विमान उड़ाया.

Image Credit: Unsplash

1914 में अमेरिका में वेस्ट वर्जीनिया के एस्सेल्स इलाके में एक कोयला खदान हादसे में 181 लोगों की मौत.

Image Credit: Unsplash

1932 में इंसानों के लिए पीत ज्वर का टीका विकसित करने की घोषणा.

Image Credit: Unsplash

1935 में रूस की राजधानी मॉस्को में भूमिगत मेट्रो ट्रेन की शुरुआत.

Image Credit: Unsplash

1937 में इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन का जन्म. एक शासक के तौर पर उनका जीवन जितना राजसी और भव्य रहा, उनके जीवन का अंतिम समय और उनकी मौत उतनी ही दुखद और त्रासद रही.

Image Credit: X/Najdi_khllas

1943 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जर्मनी से जापान की अपनी यात्रा के दौरान मेडागास्कर के निकट एक जर्मन पनडुब्बी से जापानी पनडुब्बी में सवार हुए.

Image Credit: X/salman7khurshid

1945 में इटली के तानाशाह बेनितो मुसोलिनी, उनकी प्रेमिका क्लारा पेटाची और उसके सहयोगियों की हत्या.

Image Credit: Unsplash

1995 में दक्षिण कोरिया में मेट्रो में गैस विस्फोट होने से 103 लोगों की मौत.

Image Credit: Unsplash

1996 में आस्ट्रेलिया के बंदूकधारी मार्टिन ब्रायंट ने तस्मानिया के पोर्ट आर्थर इलाके में गोलियां बरसाकर 35 लोगों की जान ले ली. इसे उस समय देश के इतिहास में गोलीबारी की भीषणतम घटना बताया गया, जिसके बाद शस्त्र नियमों को कड़ा किया गया.

Image Credit: Unsplash

2001 में अमेरिकी बिजनेसमैन डेनिस टीटो पहले अंतरिक्ष पर्यटक बने. उन्होंने छह दिन की अंतरिक्ष यात्रा के लिए करीब दो करोड़ डॉलर की रकम अदा की.

Image Credit: X/pintleinjector

2003 में दुनिया भर में कर्मचारी सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. इसी दिन काम के दौरान मारे गए मजदूरों को भी याद किया जाता है.

Image Credit: Unsplash

2003 में एप्पल ने आईटयून्स स्टोर की शुरूआत की, जिससे उपभोक्ता इंटरनेट से संगीत सीधे अपने फोन पर डाउनलोड कर सकते थे.

Image Credit: Unsplash

2008 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने पीएसएलवी-सी9 के प्रक्षेपण के साथ एक नया इतिहास रचा.

Image Credit: Unsplash

2021 में कोरोना वायरस संक्रमण के देश में एक दिन में रिकॉर्ड 3,60,960 नये मामले सामने आए और कुल मामले 1,79,9,267 पर पहुंचे. मरने वालों की तादाद दो लाख पार.

Image Credit: Unsplash

और देखें

1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?

सिर दर्द से मिनटों में आराम देती है ये 1 चीज़, डॉक्टर खुद पीते हैं इसे

ऐसे धोएं कॉपर बोतल, हमेशा नई जैसी रहेगी चमक

सुबह पढ़ लें ये गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा

Click Here