ये है कमला हैरिस का भारतीय परिवार, देखें फोटो
Story created by Renu Chouhan
11/09/2024 कमला हैरिस, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद के लिए खड़ी हुई हैं. फिलहाल वो अमेरिका की पहली महिला उप-राष्ट्रपति के पद पर हैं.
Image Credit: Instagram/kamalaharris
लेकिन भारतीयों में मन में ये सवाल हैं कि आखिर कमला हैरिस का भारतीय कनेक्शन क्या है, वो भारत से कैसे जुड़ी हुई हैं?
Image Credit: Instagram/kamalaharris
तो उससे पहले आप जानिए कि कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला, पहली भारतवंशी, पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति बनकर इतिहास रच चुकी हैं.
Image Credit: Instagram/kamalaharris
इतना ही नहीं कमला हैरिस सैन फ्रांसिस्को की डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी बनने वाली पहली महिला, पहली भारतवंशी और पहली अफ्रीकी अमेरिकी भी हैं.
Image Credit: Instagram/kamalaharris
59 वर्षीय हैरिस सीनेट के तीन एशियाई अमेरिकी सदस्यों में से एक हैं. वहीं, ओबामा के कार्यकाल में वह ‘फीमेल ओबामा' के नाम से पॉपुलर थीं.
Image Credit: Instagram/kamalaharris
बता दें, 20 अक्टूबर 1964 को कमला देवी हैरिस का जन्म हुआ. उनकी मां नाम श्यामला गोपालन और पिता डोनाल्ड जे हैरिस हैं.
Image Credit: Instagram/mayaharris_
श्यामला गोपालन 1960 में भारत के तमिलनाडु से यूसी बर्कले पहुंची थीं, यहीं डोनाल्ड जे हैरिस 1961 में ब्रिटिश जमैका से इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन की पढ़ाई करने आए थे.
Image Credit: Instagram/kamalaharris
पढ़ाई के दौरान ही दोनों ही मुलाकात हुई और आगे चलकर दोनों ने शादी कर ली.
Image Credit: Instagram/kamalaharris
जब कमला 7 साल की थीं तब उनके माता-पिता एक दूसरे से अलग हो गए. वह अपनी छोटी बहन माया और मां के साथ रहीं, इसीलिए कमला हैरिस के जीवन पर उनकी मां का बहुत प्रभाव रहा.
Image Credit: Instagram/mayaharris_
बता दें, हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ने के बाद कमला हैरिस ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की. 2003 में वह सैन फ्रांसिस्को की शीर्ष अभियोजक बनीं.
Image Credit: Instagram/mayaharris_
2010 में वह कैलिफोर्निया की अटॉर्नी बनने वाली पहली महिला और पहली अश्वेत व्यक्ति थीं. 2017 में हैरिस कैलिफोर्निया से जूनियर अमेरिकी सीनेटर चुनी गईं.
Image Credit: Instagram/mayaharris_
कमला ने 2014 में अपने साथी वकील डगलस एम्पहॉफ से शादी की, और ऐसे वो भारतीय, अफ्रीकी और अमेरिकी परंपरा के साथ साथ यहूदी परंपरा से भी जुड़ गईं.
Image Credit: Instagram/kamalaharris
और देखें
इस तस्वीर में मौजूद बच्ची ने ली डोनाल्ड ट्रंप से टक्कर!
9/11 हमले को हुए 23 साल पूरे, 2,977 लोगों ने गवाई थी जान
मलाइका अरोड़ा की उनके पिता के साथ आखिरी तस्वीर
तस्वीरों में देखें नया iPhone 16 और iPhone 16 Plus
Click Here