कौन हैं ऊषा चिलुकुरी? जिनकी अमेरिका में हो रही है चर्चा

Story created by Renu Chouhan

16/07/2024

हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं, और इन चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति के पद के लिए जेडी वेंस को चुना है.

Image Credit:Instagram/teamjdvance

39 साल के जेडी वेंस एक लेखक हैं और साल 2023 से ओहियो से सीनेटर भी हैं.

Image Credit:Instagram/teamjdvance

जेडी ने 'हिलबिली एलीगी' नाम की किताब लिखी, जो कि काफी पॉपुलर हुई. उनकी ये किताब नेटफ्लिक्स पर भी मौजूद है.

Image Credit: X/kbssidhu1961

लेकिन फिलहाल इस किताब से ज्यादा चर्चा उनकी पत्नी ऊषा चिलुकुरी की हो रही है.

Image Credit: X/dougmillsnyt

वो इसीलिए क्योंकि ऊषा एक भारतीय हैं, और उनके पति यानी जेडी उन्हें अपना गुरु मानते हैं.

Image Credit: X/caiziboshi/

यहां जानिए ऊषा चिलुकुरी के बारे में खास बातें, कि उनकी और जेडी की मुलाकात कैसे हुई.

Image Credit:Instagram/teamjdvance

तो बता दें, दोनों 2010 में येल यूनिवर्सिटी में मिले, वहीं दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ.

Image Credit: X/signulllI

फिलहाल दोनों के तीन बच्चे हैं, ईवान, विवेक और मीराबेल.

Image Credit: X/vbspurs

ऊषा के माता-पिता भारत से हैं लेकिन अमेरिका में जा बसे और वहीं ऊषा की पढ़ाई पूरी करवाई.

Image Credit: X/caiziboshi/

ऊषा ने येल से ग्रैजुएशन के बाद कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री भी की, और वो इन दिनों वकालत कर रही हैं.

Image Credit:Instagram/teamjdvance

बता दें, इससे पहले वो सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबट्स, जज ब्रेट कैवेन्ग और जज अमूल थापर की क्लर्क भी रह चुकी हैं.

Image Credit: X/JDVance1

जेडी वेंस ने अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए उन्हें अपना 'आध्यात्मिक गुरु' बताया.

Image Credit: X/caiziboshi/

दोनों ने साल 2014 में केंटकी में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की.

Image Credit: X/homam108

और फिलहाल ऊषा पति जेडी वेंस को पूरे जोश के साथ सपोर्ट करती हुई नज़र आ रही हैं.

Image Credit:X/sairasameerarao

और देखें

21 जून को सबसे बड़ा दिन क्यों होता है?

भगवान जगन्नाथ 14 दिनों के लिए क्यों हो जाते हैं बीमार?

21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण

जगन्नाथ मंदिर के ऊपर क्यों नहीं उड़ते पक्षी और विमान?

Click Here