Quad Summit: अमेरिका के वाशिंगटन में QUAD देशों (भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया) के विदेश मंत्रियों की 10वीं बैठक संपन्न हो चुकी है। इस बैठक के बाद जारी हुए साझा बयान ने चीन और पाकिस्तान, दोनों को कड़ा संदेश दिया है। इस बयान में जहां बिना नाम लिए दक्षिण चीन सागर में चीन की हरकतों की निंदा की गई है, वहीं पहलगाम आतंकी हमले की भी कड़ी आलोचना करते हुए दोषियों को सज़ा दिलाने की बात कही गई है।