अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ रेट्स में बड़े बदलाव कर दिए हैं.
Image Credit: Pixabay
टैरिफ रेट्स का मतलब होता है दूसरे देशों से आयात-निर्यात होने वाली चीज़ों पर लगाए जाना टैक्स. यानी अब अमेरिका ने आयात और निर्यात (Import and Export) के टैरिफ रेट्स ट्रंप ने बदल दिए हैं.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
इस वजह से बहुत सी चीज़ें महंगी हो जाएंगी, जिनमें से 6 के बारे में आपको यहां बता रहे हैं.
1. कार - ट्रंप ने कार और उनके पार्ट्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ कर दिया है. यानी अमेरिका में बनने वाली सारी कारें अब महंगी हो जाएंगी.
Image Credit: Unsplash
जैसे - ऑडी, BMW, जैगुआर-लैंड रोवर, मर्सिडिज़-बेंज,जेनेसिज़ और लेक्सस आदि गाड़ियां अब और महंगी हो जाएंगी.
Image Credit: Unsplash
2. कपड़े और जूते - अमेरिका चीन, वियतनाम, बांग्लादेश जैसे देशों से बल्क में कपड़े और जूते आयात करता है.
Image Credit: Unsplash
ट्रंप ने इस पर 34, 46 और 37 प्रतिशत के रेट पर टैरिफ बढ़ा दिया है.
Image Credit: Unsplash
3. कॉफी - अमेरिका में कॉफी की खपत दुनिया में सबसे ज्यादा होती है. ये देश ब्राजील और कोलोम्बिया से कॉफी खरीदता है. इस दोनों ही देशों पर ट्रंप ने 10 प्रतिशत का टैरिफ रेट लगा दिया है.
Image Credit: Unsplash
4. वाइन - राष्ट्रपति ट्रंप ने यूरोप से आने वाली वाइन पर 200 प्रतिशत का टैरिफ लगाने को कहा है.
Image Credit: Unsplash
अभी तक यह लागू हुआ नहीं है, अगर ये आदेश लागू हो जाता है तो अमेरिका में रहने वालों के लिए वाइन पीना बहुत ज्यादा महंगा हो जाएगा.
Image Credit: Unsplash
5. एवाकाडो - US मेक्सिको से 89 प्रतिशत एवाकाडो आयात करता है. ट्रंप इस पर भी टैरिफ रेट बढ़ा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
6. ईंधन - अमेरिका कनाडा से बड़ी मात्रा में क्रूड ऑयल आयात करता है. इस पर भी ट्रंप ने 10% का टैरिफ लगा दिया है.
Image Credit: Unsplash
बता दें, डोनाल्ड ट्रंप अपने देश में चीज़ें बनाने और उन्हें एक्सपोर्ट करने पर ज़ोर देना चाहते हैं.
Image Credit: Unsplash
औरदेखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
क्या संतरे और कीनू पर आपको भी उल्लू बनाता है फलवाला, फर्क समझिए