Zohran Mamdani News: अमेरिका में हाथ से चावल खाने पर एक नेता ने इसे 'पिछड़ापन' और 'असभ्यता' बता दिया, जिसके बाद दुनिया भर में एक नई बहस छिड़ गई है। विवाद शुरू हुआ न्यूयॉर्क के मेयर पद के उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी के एक वीडियो से, जिसमें वह हाथ से चावल खा रहे थे। इसी पर एक रिपब्लिकन नेता ने उन्हें "तीसरी दुनिया में चले जाने" की सलाह दे डाली।