विज्ञापन

सड़कों पर सब्जी का ठेला लगाने वाला शख्स कैसे बना 'गोल्डमैन', ऐसे पलटी अपनी किस्मत

चित्तौड़गढ़ में 'गोल्डमैन' के नाम से मशहूर कन्हैयालाल खटीक को गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों द्वारा बड़ी फिरौती की धमकी मिली है. व्हाट्सएप कॉल और वॉयस रिकॉर्डिंग के जरिए उन्हें ₹5 करोड़ की मांग की गई है, कौन है कन्हैयालाल खटीक?

सड़कों पर सब्जी का ठेला लगाने वाला शख्स कैसे बना 'गोल्डमैन', ऐसे पलटी अपनी किस्मत
  • चित्तौड़गढ़ के कन्हैयालाल खटीक को गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों ने पांच करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी दी है
  • कन्हैयालाल जिन्हें गोल्डमैन के नाम से जाना जाता है, अपने भारी सोने के आभूषणों के लिए प्रसिद्ध हैं
  • कन्हैयालाल पहले सब्जी का ठेला लगाते थे और बाद में सेब के व्यापार से आर्थिक रूप से सफल हुए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 'गोल्डमैन' के नाम से मशहूर कन्हैयालाल खटीक को गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों द्वारा बड़ी फिरौती की धमकी मिली है. व्हाट्सएप कॉल और वॉयस रिकॉर्डिंग के जरिए उन्हें ₹5 करोड़ की मांग की गई है, साथ ही रकम न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है. लेकिन शरीर पर साढ़े तीन किलो सोना पहनने वाले शख्स की कहानी क्या है? कैसे सड़कों पर सब्जी का ठेला लगाने वाला एक शख्स राजस्थान का गोल्डमैन बन गया.

Latest and Breaking News on NDTV

सड़कों पर सब्जी का ठेला लगाते थे कन्हैयालाल

चित्तौड़गढ़ में कन्हैयालाल खटीक, जिन्हें प्यार से मेवाड़ का 'बप्पी लहिरी' भी कहा जाता है, अपने भारी-भरकम सोने के आभूषणों के कारण चर्चित हैं. लेकिन उनकी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. 25 साल पहले तक वह सब्जी का ठेला लगाते थे.

Latest and Breaking News on NDTV

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी दौरान उनके दोस्त ने दो तोले सोने की चेन कुछ समय तक उन्हें पहनने के लिए दी थी. यहीं से कन्हैया लाल को इस सोने के प्रति आकर्षण पैदा हुआ.

Latest and Breaking News on NDTV

उन दिनों कश्मीर से सेब मंगा कर चित्तौड़गढ़ में बेचने का धंधा कन्हैया का फलने-फूलने लगा. अच्छा मुनाफा हुआ तो कन्हैया लाल ने अपने सोने पहनने के शौक को पूरा करना शुरू कर दिया. अब कन्हैया लाल को गोल्डमैन के रुप में प्रसिद्धि मिली है. कई परीक्षाओं में राजस्थान के गोल्डमैन के रूप में कन्हैया लाल के लिए सवाल भी पूछा जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

उन्हें स्थानीय रूप से कांजी खटीक के नाम से भी जाना जाता है. गरीबी से उठकर गोल्डमैन बनने तक का कन्हैयालाल का सफर कई लोगों के लिए एक मिसाल है, लेकिन अब उनका यही शौक और संपत्ति उन्हें अपराधियों के निशाने पर ले आया है.

Latest and Breaking News on NDTV

धमकी में क्या कहा गया?

कन्हैयालाल खटीक को हाल ही में एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर मिस कॉल आई, जिसके बाद व्हाट्सएप कॉल और ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई. इन रिकॉर्डिंग में स्पष्ट रूप से ₹5 करोड़ की फिरौती मांगी गई है.

Latest and Breaking News on NDTV

धमकी देने वाले के शब्द थे, "पांच करोड़ दे, वरना सोना नहीं पहन पाएगा. ऐसा काम करना कि दोनों तरफ की बात बन जाए, नहीं तो सोना पहनने लायक नहीं रहेगा."

Latest and Breaking News on NDTV


इस गंभीर धमकी के बाद, कन्हैयालाल खटीक ने तुरंत शहर कोतवाली थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने उनकी शिकायत पर फिरौती और धमकी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Latest and Breaking News on NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com