मुख्यमंत्री ने चिकित्सा विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ विभिन्न जिलों में कोविड मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन तथा मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा की.
कोरोना के मामलों पर 'लगाम लगाने' के प्रयास के तहत राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सभी शहरों में शाम 6 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है.कोरोना से बचाव के उपायों के तहत 12 घंटे का यह कर्फ्यू शुक्रवार से लागू होगा. यह कर्फ्यू माह के अंत प्रभावी रहेगा.
एचबी कांवतिया अस्पताल , जहां मूल रूप से नजदीक के शास्त्री नगर के कामकाजी वर्ग का इलाज होता है, के अनुसार, रविवार को उनके स्टॉक में 200 डोज थे. अगले दिन यानी सोमवार को 489 डोज मिले. बहरहाल जब स्टॉक फिर से चेक किया गया तो 320 डोज गायब थे.
बीते चौबीस घंटे में राज्य में उदयपुर में 864, जोधपुर में 666, जयपुर में 648, कोटा में 632, भीलवाड़ा में 302, अलवर में 180, राजसमंद में 178, अजमेर में 167, डूंगरपुर में 161, सवाईमाधोपुर में 146, सिरोही में 134, बीकानेर में 113, जालौर में 86, पाली में 68 नये संक्रमित मिले हैं.
सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर वैक्सीन स्टॉक की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि राजस्थान में टीकों का वर्तमान स्टॉक अगले दो दिनों में समाप्त हो जाएगा। इसलिए, यह अनुरोध किया जाता है कि कम से कम 30 लाख से अधिक खुराक हमें प्रदान की जाए.
बीएमसी को शुक्रवार रात तक कोरोना वैक्सीन की नई खेप मिलने की संभावना है और जब और ज्यादा टीके उपलब्ध होंगे, तभी निजी केंद्रों में कोरोना का टीकाकरण दोबारा शुरू होगा.
सीबीआई ने यह छापेमारी 5.5 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति कथित तौर पर जमा करने को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद की. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से लेकर 43.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सिलयस से लेकर 26.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
जोधपुर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रायोगिक कक्षाओं के लिए लौटे 52 विद्यार्थी पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. अपने घरों से ऑनलाइन कक्षाएं पूरी करने के बाद ये विद्यार्थी अनिवार्य प्रयोगशाला सत्रों में शामिल होने के लिए संस्थान में लौटे थे.
एनसीबी के मुताबिक पिछले दिनों मुंबई में रेड के दौरान एनसीबी ने दाऊद के अन्य गुर्गे चिंकू पठान को गिरफ्तार किया था. चिंकू पठान से पूछताछ में दानिश चिकना का नाम सामने आया था.
बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्र ने बताया कि कंटेनर लगभग खाली था और खेलते समय बच्चे उसके अंदर एक के बाद एक कूद गये. उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश कंटेनर बाहर से बंद हो गया और बच्चे बाहर नहीं आ सके.
राजस्थान (Rajasthan) की जेलों में बंद कैदियों (prisoners) को भी नके जीवनस्तर को सुधारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए जेल परिसर में बने पेट्रोल पंप पर काम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस बात की जानकारी राजस्थान के जेल महानिदेशक राजीव दासोत ने दी है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रालय के आंकड़ों को गलत बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से अपील की है कि राज्य को पर्याप्त मात्रा में टीके जल्द से जल्द उपलब्ध कराये जाएं.
राजस्थान जीएसटी की करापवंचन इकाई ने बीकानेर शहर में लगभग 651 करोड़ ररुपये के फर्जी जीएसटी बिलों का घोटाला उजागर किया है. एक बयान के अनुसार राज्य जीएसटी करापवंचन-राजस्थान को इस फर्जीवाड़े के संबंध में जानकारी मिली थी. इस पर एक टीम गठित की गयी जिसने इसका खुलासा किया गया. इसके अनुसार राज्य जीएसटी की टीम ने फर्जी बिलों के जरिये कुल बिल राशि 651 करोड रूपये का 3 प्रतिशत कर दर के आधार पर 19.53 करोड रूपये के जीएसटी क्रेडिट टैक्स के घोटाले का पर्दाफाश किया है. राज्य जीएसटी की टीम व्यवसायी के घोषित व्यवसाय स्थल सुजानदेसर, गंगाशहर, बीकानेर पर पहुंची तो घोषित व्यवसाय स्थल पर इस नाम की कोई भी फर्म संचालित नहीं पायी गई.
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा पिछले हफ्ते जयपुर गए थे और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बीच मतभेदों को दूर करने की कोशिश की थी लेकिन पार्टी नेताओं का कहना है कि दोनों गुटों में अभी तक कोई सहमति अभी तक नहीं पाई है.
वसुंधरा बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए लौटी हैं लेकिन स्वागत-बधाई के सिलसिले के चलते करीब एक घंटा की देर के कारण पार्टी तक यह 'संदेश' पहुंच गया कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता. राज्य में चार सीटों पर अहम उपचुनाव के पहले यह बैठक बुलाई गई है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के लिए साल 2021-22 के वित्तीय वर्ष के लिए बजट जारी किया. उन्होंने किसानों और पशुपालकों के लिए कई घोषणाएं की हैं. उन्होंने घोषणा की है कि उनकी सरकार 'राइट टू हेल्थ' बिल लेकर आएगी.
उत्तर प्रदेश में मथुरा जनपद के पालीखेड़ा गांव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की सभा में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब उनका संबोधन शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद मंच के समक्ष करीब दर्जनभर लोगों ने तख्तियां दिखाते हुए राजस्थान (Rajasthan) की एक लड़की को राजस्थान सरकार से न्याय दिलाने की मांग करनी शुरू कर दी. इस पर जब सुरक्षाकर्मियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मांग कर रहे लोगों को शांत करने के लिए आगे बढ़े, तो प्रियंका गांधी ने खुद मंच से ही उन्हें रोक दिया और खुद तत्काल माइक छोड़कर नीचे आ गईं. फिर हाथों में तख्तियां थामे लड़कों एवं कुछ लड़कियों ने कांग्रेस नेता के सामने अपनी समस्या रखी. इस पर गांधी ने उसी समय राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से वार्ता कर मामले की जानकारी ली और उक्त लड़की को न्याय दिलाने को कहा.