- दिल्ली में शनिवार को जनवरी की सबसे ठंडी सुबह दर्ज हुई, जब न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा
- कोहरे और तेज हवाओं के कारण दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर से मौसम अत्यंत ठंडा और असहज बना हुआ है
- भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले तीन दिनों तक शीत लहर जारी रहने की चेतावनी दी है
Delhi Weather News Today: दिल्ली की सर्दी ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. कोहरे के साथ शीत लहर से राजधानी और एनसीआर का इलाका कांप रहा है.तेज हवाओं ने भी मुसीबत और बढ़ा दी है.मौसम विभाग ने अगले तीन दिन उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत समूचे उत्तर भारत में जबरदस्त शीत लहर चल रही है. शनिवार को दिल्ली में जनवरी की अब तक की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई, जब तापमान गिरकर 4.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सर्दी में अब तक का सबसे कम तापमान है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को हुई असामान्य बारिश के बाद तापमान में यह अचानक गिरावट आई, जिससे राजधानी और आसपास के इलाकों में तापमान पहले ही गिर चुका था.आईएमडी ने बताया, रात भर में पारा गिरकर 4.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो शुक्रवार के न्यूनतम तापमान से थोड़ा कम है. विभाग ने आगे कहा कि दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में ठंड का मौसम बना रहेगा और सुबह से लेकर देर रात तक मध्यम से घना कोहरा छा सकता है.

Weather Season
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह और देर रात के दौरान घने कोहरे के बने रहने का पूर्वानुमान लगाया है. जबकि कम धूप के कारण दिन का तापमान कम रहने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से थोड़ा अधिक था. इससे संकेत मिलता है कि दिन की गर्मी से ठंडी रातों से कुछ ही राहत मिली.
आईएमडी ने कहा है कि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस था, जो मौसमी औसत से 2.3 डिग्री कम था और यह इस सर्दी की अब तक की सबसे ठंडी सुबह रही.आने वाले दिनों में उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. राजधानी में इससे पहले इसी तरह का कम तापमान 4 और 5 दिसंबर, 2023 को देखा गया था, जब पारा 5.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था, और 1 दिसंबर को, जब यह 5.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें- आज पूरी दिल्ली ठंड से कांप रही, सर्दी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बारिश के साथ अगले 5 दिन बिगड़ेंगे हालात

Weather News Delhi
उत्तरी राज्यों में फैली ठंड
तेज हवाओं के साथ शीत लहर का कहर केवल दिल्ली तक ही सीमित नहीं है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी ठंड से लोग कांप रहे हैं. राजस्थान में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहने की चेतावनी है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भयंकर ठंड दर्ज की गई है. कुछ स्थानों पर पाला पड़ा. ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना है, जबकि निचले पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे आसपास के मैदानी इलाकों में तापमान और गिर सकता है. उत्तर और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में से अधिकांश में खराब मौसम की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं