
सपना चौधरी का डांस वीडियो वायरल
हरियाणवी गानों पर डांस के मामले में सपना चौधरी को कोई जवाब नहीं है. उनकी एक-एक अदाएं करोड़ों की हैं. सपना चौधरी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक लेटेस्ट डांस वीडियो सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बार फिर शेयर कर दिया है. इस वीडियो में सपना को अपने नए गाने 'तुना तुना' गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में सपना किसी इवेंट में परफॉर्म कर रही हैं. वीडियो में सपना को हमेशा की तरह किलर डांस मूव्स दिखाते हुए देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें
हरियाणा की छोरी पहुंची Cannes के रेड कारपेट पर, तीस किलो के फ्लोरल गाउन में बेहद हसीन दिखीं सपना चौधरी- देखें PHOTOS
Cannes फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उतरेंगी सपना चौधरी, यहां तक पहुंचने वाली बनीं पहली रीजनल सेलिब्रिटी
आखिर सपना चौधरी को हुआ क्या है, बदला बदला सा है अंदाज, वीडियो देख आ जाएगी पुराने दौर की हीरोइनों की याद
सपना चौधरी ने 2 दिन पहले इस वीडियो को शेयर किया था, जिस पर अब तक 1 लाख से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं. फैन्स उनके इस डांस वीडियो पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो में सपना चौधरी पीला रंग का सूट पहन जबरदस्त ठुमके लगाती हुई दिख रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने लिखा है, "तुना तुना" पर राल बनाओ ". सपना के इस पोस्ट पर फैन्स के ढेरों रिएक्शन आए हैं.
एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "क्या मस्त डांस है सपना जी". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "आपका सूट अच्छा लग रहा है मैडम जी". एक और यूजर लिखते हैं, "आपकी वीडियो मुझे बहुत अच्छी लगती है मैम". बता दें, सपना चौधरी का नया गाना 'तुना तुना' हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे यू-ट्यूब पर अब तक 5.9 मिलियन से भी अधिक व्यूज आ गए हैं.