विज्ञापन

पंजाब: शादी में डीजे के धुन पर जमकर फायरिंग, वीडियो वायरल होने पर एक्शन में पुलिस

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने थाना कोट सेखा में मामला दर्ज कर लिया.

पंजाब: शादी में डीजे के धुन पर जमकर फायरिंग, वीडियो वायरल होने पर एक्शन में पुलिस

पंजाब में मोगा के कोट ई सेखा के गांव उमरियाना में एक शादी समारोह में डीजे की धुन पर जमकर फायरिंग की गई. इस फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. ये फायरिंग 12 बोर की बंदूक से किए गए. शादियों में की जाने वाले ऐसी फायरिंग कई बार हादसों की वजह बन चुके हैं. लेकिन फिर लोग सुधरने का नाम नहीं लेते हैं. कुछ दिन पहले फिरोजपुर में शादी में गोली लगने से दुल्हन जख्मी हो गई थी.

शादियों में ऐसी लापरवाही के कारण कोई न कोई बड़ा को हादसा हो सकता है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने थाना कोट सेखा में मामला दर्ज कर लिया. इस मामले में डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए कहा कि मोगा के कोट ई सेखा के गांव उमरियाना गांव के एक शादी समारोह के दौरान कुछ नौजवानों की तरफ से फायरिंग की गई थी.

जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही कहा कि अगर सोशल मीडिया पर इस तरह कोई वीडियो वायरल हुआ तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और हथियार की लायसेंस भी कैंसिल किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: