विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2017

पंजाब में ठंड की स्थिति बरकरार, अमृतसर में सबसे अधिक सर्दी

पंजाब में ठंड की स्थिति बरकरार, अमृतसर में सबसे अधिक सर्दी
पंजाब में ठंड बरकरार... (प्रतीकात्मक फोटो)
चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा में ठंड की स्थिति आज भी बरकरार रही, वहीं छह डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ अमृतसर में सबसे अधिक ठंड रही. मौसम विभाग ने यहां बताया कि हरियाणा के करनाल और हिसार में न्यूनतम तापमान क्रमश: 7.4 और 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

लुधियाना में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस और चंडीगढ़ में 8.5 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 9.6 डिग्री सेल्सियस और अंबाला में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. क्षेत्र में सुबह कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा ओर धुंध छाये रहने से दृश्यता का स्तर कम रहा.

मौसम विभाग ने क्षेत्र में अगले 48 घंटों में सुबह हल्के कोहरे के साथ आसमान में आंशिक रूप से बादल घिरे रहने का पूर्वानुमान जताया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, हरियाणा, अमृतसर, ठंड, Punjab, Haryana, Amritsar, Cold, Cold Wave
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com