अखिलेश के भाई अनुराग यादव ने कई साल जॉब करने के बाद राजनीति में रखा कदम

अखिलेश के भाई अनुराग यादव ने कई साल जॉब करने के बाद राजनीति में रखा कदम

मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव के बाद उनके भतीजे अनुराग यादव ने राजनीति में कदम रखा. समाजवादी पार्टी ने अनुराग को लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से टिकट दिया है. अनुराग, मुलायम के खानदान के 22वें सदस्‍य हैं जो राजनीति में आए हैं. समाजवादी पार्टी के नेता शारदा प्रताप शुक्‍ला का टिकट काटकर पार्टी ने इस बाद सरोजनी नगर सीट से टिकट दिया है.

समाजवादी पार्टी से नाराज शारदा प्रताप शुक्‍ला ने रालोद का दामन थाम लिया और अनुराग के खिलाफ लखनऊ के सरोजनी नगर सीट से चुनावी मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने प्रदेश महिला विंग की अध्‍यक्ष स्‍वाति सिंह को इस सीट से अपना उम्‍मीदवार बनाया है.

अनुराग यादव बदायूं से सांसद धर्मेंद्र यादव के छोटे भाई हैं. राजधानी लखनऊ के कॉल्‍विन कॉलेज से इंटर तक की पढ़ाई करने के बाद उन्‍होंने बाबा साहब अंबेडकर टेक्‍नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से पेट्रोकेमिकल इंजिनीयरिंग की. फिर मुंबई और अहमदाबाद में कई साल जॉब करने के बाद समाजवादी पार्टी से जुड़ गए.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com