विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2021

Tokyo Paralympics: कुछ ऐसे गौतम बुद्ध नगर के डीएम एलवाई सुहास ने मुलाकात में पीएम मोदी से कही 'दिल की बात'

Paralympics 2020: पीएम मोदी ने दल के सभी खिलाड़ियों का सम्मान करने और उनसे मुलाकात करने के लिए उन्हें अपने निवास पर आमंत्रित  किया गया था. इस मुलाकाता का  रिकॉर्डिड प्रसारण रविवार सुबह किया गया था. इसी कार्यक्रम में वाईएल सुहास ने प्रधानमंत्री के सामने अपने दिल की बात कही. 

Tokyo Paralympics: कुछ ऐसे गौतम बुद्ध नगर के डीएम एलवाई सुहास ने मुलाकात में पीएम मोदी से कही 'दिल की बात'
गौतम बुद्ध नगर के डीम और पैरालंपिक्स में भारत के लिए रजत पदक जीतने वाले वाईएल सुहास
नयी दिल्ली:

अगर कह सच बोल दिया जाए कि पैरालंपिक खिलाड़ियों ने करोड़ों भारतीयों का सीना गर्व से कहीं ज्यादा चौड़ा कर दिया है, तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. वास्तव में, इस बार खिलाड़ियों ने सीना ही चौड़ा नहीं किया बल्कि अपने कारनामों से ऐसा संदेश भारतीयों को दिया, जो आने वाली पीढ़ियों को बहुत ही ज्यादा प्रेरणा देने का काम करेगा. ध्यान दिला दें कि भारत ने पिछले दिनों खत्म हुए खेलों में पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य सहित कुल 19 पदक अपनी झोली में डाले. और इन्हीं पदकों में एक खास पदक रहा पिछले दिनों कोरनाकाल में जिला गौतमबुद्ध नगर में अहम भूमिका निभाने वाले जिलाधिकारी एलवाई सुहास का, जिन्होंने बैडमिंटन में देश को रजत पदक दिलाया.  तोक्यो पैरालंपिक खेलों में एलवाई सुहास इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे, जो एक आईएएस अधिकारी हैं. और सुहास ने हाल ही में दल की प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुयी मुलाकात के दौरान उनका खास तरीके से शुक्रिया अदा किया. 

पीएम मोदी ने दल के सभी खिलाड़ियों का सम्मान करने और उनसे मुलाकात करने के लिए उन्हें अपने निवास पर आमंत्रित  किया गया था. इस मुलाकाता का  रिकॉर्डिड प्रसारण रविवार सुबह किया गया था. इसी कार्यक्रम में वाईएल सुहास ने प्रधानमंत्री के सामने अपने दिल की बात कही. 

ये भी पढ़ें 
* T20I में करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज, केशव महाराज ने रचा इतिहास, देखें पूरी लिस्ट
* ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद Neeraj Chopra का दूसरा सपना भी हुआ पूरा, खुद किया खुलासा
* T20 World Cup के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, जिस खिलाड़ी ने बनाया था चैंपियन, उसे नहीं मिली जगह
* India-England के बीच 5th टेस्ट मैच रद्द, जानें 10 खास बातें

सुहास ने पीएम से कहा, वह बचपन में दूरदर्शन पर हम होंगे कामयाब गीत देखते थे. और उनकी शारीरिक अक्षमता की वजह से गांव में स्कूल में उन्हें तीन बार दाखिला नहीं दिया गया था.  लेकिन पैरालंपिक पदक ने उन्हें माननीय पीएम के पास बैठने का मौका दिया, जो उनके लिए किसी पदक से कम नहीं है. सुहास बोले, मैं इसके लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं. मेरे स्व. पिता कहा करते थे कि स्कूल में सीट मिला कोई बात नहीं. जिंदगी में कुछ करके दिखाना. और आज जब देश के पीएम मेरे नजदीक बैठे हैं, तो मेरे पिता को काफी खुशी मिल रही होगी. 

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com