विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2021

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद Neeraj Chopra का दूसरा सपना भी हुआ पूरा, खुद किया खुलासा

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत को एथलिटिक्स में पहला गोल्ड मेडल (Gold Medal) दिलाने वाले भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी का एक और सपना पूरा हो गया है

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद Neeraj Chopra का दूसरा सपना भी हुआ पूरा, खुद किया खुलासा
नीरज चोपड़ा का दूसरा सपना भी पूरा

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत को एथलिटिक्स में पहला गोल्ड मेडल (Gold Medal) दिलाने वाले भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी का एक और सपना पूरा हो गया है, जिसकी जानकारी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके दी है. बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने के बाद नीरज ने कहा था कि भारत के लिए गोल्ड जीतना उनका सपना है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने दूसरे सपने के पूरा होने की जानकारी साझा की है. दरअसल नीरज का सपना था कि वो अपने माता-पिता को फ्लाइट पर बैठाएं, अब भारत के इस एथलीट ने वह सपना पूरा कर दिया है. ट्विटर पर नीरज ने लिखा, 'आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां - पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया। सभी की दुआ और आशिर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा.'


नीरज ने टोक्‍यो ओलंपिक में 87.59 मीटर तक भाला फेंककर भारत की झोली में एथलेटिक्‍स इतिहास का पहला मेडल डाला था. भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज आज भारत में सबसे लोकप्रिय व्यक्ति में से एक हैं. खेल की दुनिया में कमाल करने वाले नीरज अब विज्ञापन की दुनिया में भी छाने को तैयार हैं. बताया जा रहा है कि नीरज अब हर विज्ञापन के लिए 1 से 5 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं. पहले गोल्ड मेडल जीतने से पहले नीरज के पास काफी कम विज्ञापन थे, लेकिन अब उनकी ख्याती ने उन्हें काफी सारे विज्ञापन भी दिला दिए हैं. 

 खबरों की मानें तो नीरज विज्ञापन की दुनिया में भारतीय कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) के करीब आ गए हैं, सोशल मीडिया पर भी नीरज काफी वायरल हो रहे हैं. फैन्स लगातार उनको लेकर ट्वीट करते रहते हैं. भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज खेल की अलावा अपनी पर्सनालिटी के लिए भी जाने जा रहे हैं. दरअसल नीरज ने कई सारे इंटरव्यू में हिन्दी में जवाब देकर भारतीय मातृभाषा को भी सर्वोपरि रखकर सभी का दिल जीत लिया है. 

VIDEO: पैरालंपिक के बैडमिंटन मुकाबले में प्रमोद भगत ने जीता गोल्ड मेडल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com