विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2021

Tokyo Olympics: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया मेडल से एक कदम दूर, जानें कब और किस रेसलर से होगा सेमीफाइनल मुकाबला

Tokyo Olympics: कुश्ती में भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में स्वर्ण पदक की आखिरी उम्मीद बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) 65 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.

Tokyo Olympics: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया मेडल से एक कदम दूर, जानें कब और किस रेसलर से होगा सेमीफाइनल मुकाबला
बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में

Tokyo Olympics: कुश्ती में भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में स्वर्ण पदक की आखिरी उम्मीद बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) 65 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. सेमीफाइऩल में बजरंग ने  ईरान के मोर्तेजा चेका को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में बजरंग का मुकाबला बेहद ही काटें की टक्का वाला रहा था. पहले दौर में बजरंग पिछड़़ गए थे लेकिन दूसरे दौर में उन्होंने बाजी पलटी और सेमीफाइनल में पहुंच गए. सेमीफाइनल में अब बजरंग पूनिया का मुकाबला मौजूदा ओलंपिक पदक विजेता और तीन बार के विश्व चैंपियन हाजी अलीयेव से होगा. बजरंग ने दो साल पहले प्रो रेसलिंग लीग में अलीयेव को हराया था. ऐसे में पदक की उम्मीद बंध गई है. सेमीफाइनल में जीत के साथ ही भारत के लिए एक और पदक पक्का हो जाएगा. 

Tokyo Olympics: ब्रॉन्ज मेडल जीतने का सपना टूटा तो रोने लगी गोलकीपर सविता पूनिया, लोगों ने कहा, खूब लड़ी, हमें गर्व है..'

पहले राउंड में बजरंग ने किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. पहले पीरियड के आखिरी क्षणों में बजरंग ने अकमालालिएव को मैट पर पटक कर 3-1 की बढ़त बना ली लेकिन किर्गीस्तान के पहलवान ने दूसरे पीरियड में पुशआउट के जरिये दो बार एक-एक अंक जुटा कर स्कोर बराबर कर दिया. बजरंग ने दो अंक वाला एक स्कोर बनाया था इसलिए उन्हें विजेता घोषित किया गया. बजरंग के लिए यह मुकाबला आसान नहीं था और यहां पहले मुकाबले में वह जिस तरह की जीत के लिए जाने जाते है वह नहीं दिखा। वह रूस के एक स्थानीय टूर्नामेंट के दौरान घुटने की मामूली चोट से उबर कर इन खेलों में आए है.

Tokyo Olympics: ब्रॉन्ज मेडल हारकर भी भारतीय महिला टीम ने किया कमाल, वंदना और गुरजतीर कौर के करिश्माई गोल ने जीता दिल

सीमा बिस्ला हारी

अपना पहला ओलंपिक खेल रही भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला 50 किलोवर्ग के पहले दौर में ट्यूनीशिया की सारा हमदी से 1-3 से हार गई. सीमा को हमदी ने खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया. मुकाबले में कोई दाव देखने को नहीं मिले. हमदी ने तीन में से दो अंक पुशआउट पर और एक सीमा के रक्षात्मक खेल पर बनाये. सीमा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को धक्का देकर अंक बनाया. अब उसे इंतजार करना पड़ेगा चूंकि हमदी फाइनल में पहुंचती है तो उसे रेपेशॉज खेलने का मौका मिलेगा. सीमा ने 2017 के बाद से कोई राष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं जीता है लेकिन मई में सोफिया में विश्व ओलंपिक क्वालीफायर जीतकर ओलंपिक में जगह बनाई थी.

VIDEO: लवलीना ने भारत के लिए ओलिंपिक में कांस्य पदक सुनिश्चित किया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: