भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Hockey Team) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) कांस्य पदक के मुकाबले में ब्रिटेन से 3 . 4 से हार गई है लेकिन हार के भी भारतीय महिला टीम ने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है. मैच के दौरान भारत की ओर से गुरजीर कौर ने 2 गोल और एक गोल वंदना कटारिया ने किया है. गुरजीत कौर (Gurjit Kaur) और वंदना कटारिया (Vandana Katariya) ने शानदार परफॉर्मेंस कर भारतीय फैन्स का दिल जीत लिया है. दोनों खिलाड़ियों ने इस दवाब वाले मैच में भारत के लिए गोल किया. खासकर गुरजीत ने भारत की ओर से पहला गोल करके भारती महिला टीम में जोश भर दिया था. गुरजीत ने भारत की ओर से पहला गोल पेनल्टी कॉर्नर के तहत किया. उस समय भारतीय टीम 2-0 से ब्रिटेन से पिछड़़ रही थी. गुरजीत ने मुश्किल भरे समय में पेनाल्टी से मिले मौके को गोल में बदलकर भारत के लिए उम्मीद जगा दी. इसके बाद भी भारत की ओर से दूसरा गोल गुरजीर ने ही किया. गुरजीत ने दूसरा गोल भी पेनल्टी कॉर्नर के तौर पर भारत के लिए किया. दोनों गोल करके गुरजीक ने भारत को मुकाबले में वापस ला कर खड़ा कर दिया था. दूसरे क्वार्टर में भारतीय महिला टीम ब्रिटेन के बराबर पहुंच गई थी.
India 3, Great Britain 4
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) August 6, 2021
Women's Field #Hockey for the Bronze medal.
India just miss their first ever #Olympic medal in a women's team event in the #OlympicGames#Olympics#Tokyo2020 #TokyoOlympics
तीसरे क्वार्टर में वंदना ने कमाल किया और फील्ड गोल करके भारत को बढ़त दिला दी थी. वंदना का यह गोल इतना कमाल का था कि ब्रिटेन की महिला खिलाड़ी चौंक सी गईं थी. वंदना की इस गोल की तारीफ पूरा सोशल मीडिया पर कर रहा है. वंदना के गोल ने भारत को शानदार कमबैक कराया था. हालांकि बाद में समय में ब्रिटेन की खिलाड़ियों ने आक्रमक खेल खेला जिसके कारण भारतीय महिला टीम तीसरे क्वार्टर में शुरुआती 5 मिनट में अंदर ही गोल खासकर पिछड़ गई. इसके साथ ही स्कोर 3-3 की बराबरी पर पहुंच गया था. इसके बाद ब्रिटेन की टीम ने चौथा गोल पेनल्टी कॉर्नर में करके स्कोर को भारत के स्कोर से बराबर कर लिया. इसके बाद मैच का पूरा रूख ही बदल गया. आखिर में ग्रेट ब्रिटेन की टीम 4-3 से यह मैच हार गई. बता दें कि गुरजीत कौर ने ओलंपिक में 4 गोल करके जता दिया कि वो भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए कितनी बड़ी खिलाड़ी हैं.
Brilliant Effort girls. You must hold your heads up high for the magnificent effort and the spirit with which you fought. You have been instrumental in making the nation ho crazy for Hockey again @TheHockeyIndia . #IndvsGBR pic.twitter.com/b6RSXbp9rN
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 6, 2021
भले ही मैच हारा लेकिन जीत लिया दिल
भले ही भारतीय महिला हॉ़की टीम को हार का सामना करना पडा़ है लेकिन ओलंपिक के इतिहास में पहली बार ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलकर हर भारतीयों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर भारतीय महिला खिलाड़ियों की जमकर तारीफ हो रही है.
हॉकी का सुनहरा दौर वापस लौट आया है !
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 6, 2021
Don't break down girls, you all played superb at #Tokyo2020 by reaching top 4 in the world!
I appreciate our Women's Hockey for making India proud. #Cheer4India !! https://t.co/74J5QwxrYN pic.twitter.com/xMaGC3yLg6
हार के भी रचा इतिहास
भारतीय महिला हॉकी टीम भले ही हार गई लेकिन टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में कमाल का परफॉर्मेंस कर सभी को हैरान कर दिया है. भारतीय महिला टीम लगातार दो ओलंपिक में क्वालीफाई किया और दूसरे ओलंपिक में नंबर 4 पर पहुंचकर यकीनन इतिहास रच दिया है. हॉकी महिला वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय महिला टीम चौेथे नंबर पर पहुंच गई है जो अपने-आप में भारतीय महिला हॉकी के स्वर्णिम अध्याय को दर्शाता है. इससे पहले कभी भी भारतीय महिला टीम नंबर 4 रैंकिग पर नहीं पहुंची थी.
VIDEO: लवलीना ने भारत के लिए ओलिंपिक में कांस्य पदक सुनिश्चित किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं