विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2024

Australian Open 2024: खिताब जीतने पर आर्यना सबालेंका पर हुई पैसों की बरसात, प्राइज मनी जानकर उड़ जाएंगे होश

Aryna Sabalenka: शानिवार को रॉड लेवर एरिना में हुए मुकाबले में 25 वर्षीय जीत दर्ज करने के साथ ही सबालेंका, विक्टोरिया अजारेंका के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने वाली पहली खिलाड़ी भी बनीं.

Australian Open 2024: खिताब जीतने पर आर्यना सबालेंका पर हुई पैसों की बरसात, प्राइज मनी जानकर उड़ जाएंगे होश
Australian Open 2024: खिताब जीतने पर आर्यना सबालेंका पर हुई पैसों की बरसात

Australian Open 2024: आर्यना सबालेंका ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल में फाइनल मुकाबले में झेंग किनवेन को 6-3, 6-2 से हराकर अपने खिताब का बचाव किया है. आर्यना सबालेंका ने बीते साल भी यहां पर खिताब जीता था. शानिवार को रॉड लेवर एरिना में हुए मुकाबले में 25 वर्षीय जीत दर्ज करने के साथ ही सबालेंका, विक्टोरिया अजारेंका के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने वाली पहली खिलाड़ी भी बनीं. झेंग किनवेन ने फाइनल में काफी मशक्कत की और मुकाबला दिलचस्प बना दिया. हालांकि, आर्यना सबालेंका ने 76 मिनट तक चले मुकाबले के बाद जीत दर्ज की और अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया.

सबालेंका ने फाइनल में आक्रामक टेनिस का लगभग सटीक प्रदर्शन करते हुए मुकाबले में दबदबा बनाए रखा. सबालेंका ने दूसरे गेम में ज़बरदस्त बैकहैंड रिटर्न के साथ झेंग की सर्विस तोड़ दी, फिर तीसरे सेट में ट्रिपल ब्रेक अवसर को डिफेंड करते हुए 3-0 की बढ़त ले ली. इसने बाकी के मुकाबले के लिए माहौल तैयार कर दिया. झेंग का पहले सर्व करने का प्रतिशत ध्यान देने वाला था. 21 वर्षीय खिलाड़ी ने फाइनल तक पहुंचने तक अपनी सभी जीतों में कभी भी  पहले सर्व में 56% से अधिक अंक हासिल नहीं किए थे. लेकिन सबालेंका के खिलाफ शुरुआती सेट में, उसने 63 फीसदी  पहले सर्व में अंक बटोरे और छह ऐस लगाए लेकिन पैर जमाने में असमर्थ रही.

मौजूदा चैंपियन की डिलीवरी और भी खतरनाक साबित हुई. सबालेंका ने झेंग की 19 की तुलना में 14 जीतें हासिल कीं, लेकिन सर्विस के मामले में वह लगभग अभेद्य थी. दूसरे सेट में झेंग के सर्विंग प्रदर्शन में गिरावट आई. शुरुआती गेम में तीन डबल फॉल्ट के तुरंत बाद सबालेंका की सर्विस फिर टूट गई; पांचवें में दो और डबल फॉल्ट हुए और सबालेंका ने मैच के सबसे महान क्षणों में से एक को शानदार प्रदर्शन वाले ड्रॉप शॉट के साथ पूरा करने के बाद 4-1 की बढ़त ले ली.

झेंग ने प्रत्येक सेट के समापन पर शानदार प्रदर्शन किया. पहले सेट में पहले चार सेट पॉइंट और दूसरे में पहले चार चैंपियनशिप पॉइंट बचाए. लेकिन सबालेंका दोनों बार मजबूत बनी रहीं.और अंत में अपने छठे चैंपियनशिप पॉइंट को एक शानदार फोरहैंड एक-दो पंच के साथ बदल दिया.

आर्यना सबालेंका ने इस खिताब को बरकरार रखा है और इसके साथ ही उन्हें प्राइज मनी के रूप में करोड़ो रूपये मिलेंगे. ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला सिंगल का खिताब जीतने पर सबालेंका को 3,150,000 ऑस्ट्रेलिया डॉलर मिलेंगे जो भारतीय मुद्रा में 17 करोड़ 21 लाख से अधिक होंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अश्विन ने 12वीं बार किया बेन स्टोक्स का शिकार, कपिल देव के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाई खलबली

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने बरपाया कहर, कई मीटर दूर जाकर गिरा स्टंप, फिर एंग्री' रिएक्शन देकर मचाई धूम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com