विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2025

शेर की तरह अस्पताल आए सैफ, खून से सना था शरीर, साथ में थे तैमूर... लीलावती अस्पताल ने जानिए क्या बताया

Saif Ali Khan Update: सैफ अली खान की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. उनका इलाज करने वाले डॉक्टर ने उनके अस्पताल आने के समय की हालत को विस्तार से बताया है. जानिए किस स्थिति में सैफ अस्पताल पहुंचे थे...

Saif Ali Khan Update: सैफ अली खान अभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

Saif Ali Khan Health Update: लीलावती अस्पताल के डॉक्टर और ट्रस्टी ने आज सैफ अली खान पर बड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सैफ अली खान जब अस्पताल आए, तो पहले एक घंटे मैंने उन्हें देखा. उनके शरीर से पूरा खून गिर रहा था. वह शेर की तरह आए. छह से सात साल का उनका छोटा बच्चा तैमूर उनके साथ था. वह चलकर आए. वह रियल हीरो हैं. फिल्मों में हीरोगीरी करना तो संभव है, लेकिन घर में आप पर अटैक हो रहा है, ऐसे में इतना साहस दिखाना, यह असली हीरो की पहचान है.

सैफ अली खान को रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण डॉक्टर ने बेड रेस्ट की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 2 mm से सैफ बाल-बाल बचे हैं. अगर 2 मिमी हथियार और अंदर चला जाता, तो यह एक बहुत गंभीर चोट होती. डॉक्टर ने आगे बताया कि छोटे बच्चे तैमूर के साथ बिना स्ट्रेचर के सैफ अस्पताल आए थे.

सैफ अली खान अब ठीक हो रहे हैं. डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर निकाल लिया है. उन्हें आराम की ज़रूरत है.

डॉक्टर प्रशांत मेहता

लीलावती अस्पताल के ट्रस्टी
उनकी रीढ़ की हड्डी में बहुत बड़ा घाव है. उनकी किस्मत बहुत अच्छी थी कि वह एक गंभीर इंजरी से बच गए. अगर चाकू 2mm अंदर चला जाता तो स्थिति गंभीर हो सकती थी. इतने घावों के बाद भी सैफ ने बहुत बहादुरी दिखाई. एक छोटे बच्चे के साथ वह अस्पताल के अंदर चलकर आए. उन्होंने स्ट्रेचर तक नहीं लिया.

डॉक्टर प्रशांत मेहता

लीलावती अस्पताल के ट्रस्टी

डॉक्टर प्रशांत मेहता ने बताया कि सैफ को चार मुख्य जख्म थे, जो गहरे थे. एक गर्दन और सबसे खतरनाक रीढ़ की हड्डी में. एक तेज चीज उनकी रीढ़ की हड्डी में गई थी. वह स्पाइनल कॉड तक गया, लेकिन डैमेज नहीं हुआ. स्पाइनल फ्लूड लीक होने की वजह से हमने सैफ को बेड रेस्ट पर रखा है. आज का उनका हेल्थ अपडेट बहुत अच्छा है. आज उनको हमने चलाया, वह फिट थे. हम कुछ देर में उनको स्पेशल रूम में शिफ्ट कर देंगे.

एक संदिग्ध हिरासत में

इस बीच सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को बांद्रा पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस उसे थाने लाई है और उससे पूछताछ की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस ने जिस संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, उसे गुरुवार देर रात को अभिनेता के अपार्टमेंट के फायर सेफ्टी एग्‍ज‍िट की सीढ़ियों से उतरते हुए देखा गया था. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसी संदिग्ध ने ही अभिनेता पर हमला किया था. पुलिस संदिग्ध से हमले और चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है. फिलहाल, पुलिस की इस मामले में लगातार जांच जारी है. बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के शरीर से सर्जरी के बाद निकाला गया हेक्सा ब्लेड का टुकड़ा पुलिस ने जब्त कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, हेक्सा ब्लेड का नुकीला हिस्सा, सैफ अली खान के शरीर में घुस गया था, जिसे डॉक्टर्स ने सर्जरी के दौरान निकाल दिया.

35 टीम जांच में शामिल

बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले की जांच के लिए पुलिस ने 35 टीमों का गठन किया है. इसमें 15 टीम मुंबई क्राइम और 20 टीम मुंबई की लोकल पुलिस की शामिल हैं. क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम भी तलाश में मदद कर रही है. घरेलू सहायिका ने अपने बयान में कहा कि आरोपी एक करोड़ रुपये की मांग कर रहा था.

सीसीटीवी में दिखा था

पुलिस के मुताबिक, अभिनेता पर हमला करने वाला शख्स घर के लेआउट से पूरी तरह वाकिफ था. सैफ अली खान 11वीं और 12वीं मंजिल पर रहते हैं. इमारत के छठे फ्लोर पर गुरुवार रात लगभग 2.33 बजे संदिग्ध का फुटेज कैद हुआ. यह क्लिप घटना के बाद का बताया जा रहा है, जिसमें वह सीढ़ियों से भागता देखा जा सकता है. आरोपी ने कॉलर वाली टी-शर्ट पहनी है, लाल रंग का गमछा और पीठ पर बैग भी टांग रखा है.

बांद्रा पुलिस स्टेशन के पास भी दिखा

घटनास्थल से बरामद हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है, लेकिन किसी की भी पहचान ढंग से नहीं हो पा रही है. पुलिस ने अपनी तहकीकात के दौरान पाया कि घर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे. पुलिस की मानें तो अभिनेता पर हमला करने के बाद हमलावर बांद्रा पुलिस स्टेशन के आसपास दिखा था. हालांकि, पुलिस ने शुक्रवार को सैफ पर हमला करने के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें 

सैफ अली खान के घर दबे पांव कैसे घुसा हमलावर... सामने आया Latest Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com