विज्ञापन

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ का हमलावर अब भी फरार, मुंबई पुलिस की 35 टीमों के हाथ 2 दिन बाद भी खाली

Saif Ali Khan News Update: मुंबई पुलिस को एक बांद्रा स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में हमलावर दिखा था. पुलिस की कई टीम हमलावर को तलाशने में जुटी हुई हैं.

सैफ अली खान हमला मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा

मुंबई:

मुंबई में बॉलिवुड स्टार सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर चाकू से हमला केस (Saif Ali Khan Attack) में हमलावर अब तक फरार है. 2 दिन बीतने के बाद भी वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है. वह हुलिया बदलकर लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है. मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 35 टीमें मुंबई और उससे बाहर जाने वाले रास्तों पर नजर रखे हुए है. संदिग्ध हमलावर के दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें वह अलग-अलग कपड़ों में देखा जा सकता है. 

एक संदिग्ध को बांद्रा पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में लिया था. उसे बांद्रा पुलिस स्टेशन में लाया गया था. लेकिन वह सैफ का हमलावर नहीं  था. पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. दरअसल, ये शख्‍स सैफ पर हमला करने वाले आरोपी की तरह ही दिख रहा था. सीसीटीवी वीडियो में संदिग्ध को देखा गया था. वह हमले के बाद सैफ की बिल्डिंग की फायर एग्जिट वाली सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ था.

किस्मत अच्छी थी... 2mm से बच गए सैफ, चाकू और अंदर जाता तो... जानिए डॉक्टर ने क्या बताया

अब तक की बड़ी बातें

  • सैफ पर हमले के मामले की जांच में मुंबई पुलिस की 20 टीमें लगी हुई हैं
  • बांद्रा और नाला सोपारा इलाके को मुंबई पुलिस लगातार छान रही थी 
  • बांद्रा रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी में नजर आया था संदिग्ध हमलावर
  • सैफ के घर में काम करने वाली मेड से इस शख्स की शिनाख्त करवाई जा सकती है
  • पुलिस ने हिरासत में लिये गए शख्‍स  को पूछताछ के बाद छोड़ दिया.

हिरासत से खुलेंगे कई राज

हिरासत में लिया गया शख्स कौन है? ये पुलिस ने अब तक नहीं बताया है. लेकिन पुलिस ने कहा है कि सैफ मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मुंबई पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि हमलावर सैफ के घर से भागकर सीधे बांद्रा स्टेशन की ओर गया था. मुंबई पुलिस को एक बांद्रा स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिखा था. अब इस हिरासत को पुलिस को इस केस में बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. 

संदिग्ध सैफ का आरोपी या कोई और?
पुलिस ने पुख्ता तौर पर ये नहीं कहा है कि ये सैफ पर हमला करने वाला ही आरोपी है. कुछ देर पहले एक संदिग्ध को मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था, घटना के बाद उसने पहली लोकल ट्रेन ली थी. पहले से अलर्ड मोड पर बैठी पुलिस ने वसई और नालासोपारा में जांच शुरू कर दी थी. पुलिस की 20 टीमों की नजर सैफ के हमलावर पर लगी हुई हैं.

अस्पताल में सैफ, कैसी है तबीयत?

बीते बुधवार तड़के 2.30 बजे सैफ पर उनके घर में घुसकर एक चोर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस घटना में सैफ को 6 जगह चोटें आई हैं. उनकी रीढ़ की हड्डी और गले के पास गंभीर चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी हो चुकी है. एक्टर अब खतरे से बाहर हैं. फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

बांद्रा पुलिस की पूछताछ जारी

मुंबई पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है, जो सैफ के हमलावर को ढूंढ रही थी. एक टीम ने एक संदिग्ध को पकड़ा है. बांद्रा पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है. अभी ये साफ नहीं हो सका है कि ये वही व्यक्ति है जिसने एक्टर पर हमला किया या फिर वह दूसरा संदिग्ध है. ये भी साफ नहीं है कि सीसीटीवी में भागता दिखा शख्स है या नहीं. पुलिस के आधिकारिक बयान आने के बाद ही ये क्लियर हो सकेगा.

ये भी पढे़ं:- 

हेक्सा ब्लेड नहीं ये तो चाकू है... सैफ पर हमले वाले हथियार की फोटो आई सामने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com