सुप्रीम कोर्ट ने चिट फंड गबन के एक आरोपी को आठ साल से हिरासत में रखे जाने पर मध्यप्रदेश सरकार को फटकार लगाई है. आरोपी को जमानत पर रिहा करने का आदेश देते हुए जस्टिस जेबी पारदीवाला ने सरकार से पूछा कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? जबकि ट्रायल भी अभी लंबित है.
आरोपी को याचिका पर मध्य प्रदेश सरकार के वकील ने दलील दी. कुल 77 गवाहों में से 30 को गवाही हुई है. जस्टिस पारदीवाला ने कहा कि 77 क्या 777 गवाह हों तो भी क्या, क्या फर्क पड़ता है? 8 साल में आपने सिर्फ 20 गवाहों के बयान लिए? जबकि चार्जशीट चार साल पहले दाखिल हो गई थी.
वकील ने फिर कहा कि इसके खिलाफ 11 अपराध थे. यानी इसका आपराधिक रिकॉर्ड है. अदालत ने कहा कि अगर आप एक आदमी के खिलाफ एक ही तरह के जुर्म में कई एफआईआर दर्ज करते हैं तो इसका मतलब अपराधिक रिकॉर्ड कैसे हो गया? हम आरोपी को जमानत देते हैं. हालांकि, इस फैसले के बाद भी आरोपी बलजीत शर्मा जेल से बाहर नहीं आएगा क्योंकि वो एक अन्य केस में भी जेल में है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं